शूटिंग से बेहाल हुईं कृति सेनन, नुसरत भरूचा ने भी जताया दुख, 1 ही बात से परेशान हैं दोनों सितारे

नई दिल्ली: बॉलीवुड की ‘परम सुंदरी’ एक्ट्रेस कृति सेनन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपना दुख जता रही हैं. एक्ट्रेस ने एक तस्वीर दिखाई, जिसमें उनकी दोनों आंखें सूजी और लाल हैं. क्लोजअप तस्वीर में कृति की आंखों का यह हाल एक इमोशनल सीन के बाद का है और उन्होंने कैप्शन में बताया भी है कि उन्हें अब 10 घंटे की नींद की जरूरत है. वहीं, इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर एक वीडियो शेयर करके नुसरत भरूचा ने रोते हुए कहा, ‘मुझे सोना है.’ दोनों सितारे एक ही बात से परेशान हैं.

दरअसल, नुसरत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गोवा में एक परफॉरमेंस के लिए मेकअप करवा रही हैं. क्लिप में वह कहती हुई सुनाई दे रही हैं, ‘मैं रोना चाहती हूं. मैं 48 घंटों से सोई नहीं हूं और मैं यहां गोवा में हूं और मुझे लगा कि मैं झपकी ले पाऊंगी और तैयार होने से पहले सो पाऊंगी, लेकिन नहीं, अब इवेंट को प्रीपोंड (तय समय से पहले) कर दिया गया है.’

फिल्म निर्माता बनीं कृति सेनन
नुसरत भरूचा ने आगे कहा, ‘मुझे अपने कॉल टाइम से 2 घंटे पहले परफॉर्म करना है. इसलिए मैंने खाना भी नहीं खाया है और मैं तैयार हो रही हूं. मैं यह नहीं कर सकती. मैं सोना चाहती हूं.’ उन्होंने क्लिप को कैप्शन दिया, ‘मेरा नया पर्सनल शॉर्ट नेम है- ‘कोल- क्राइंग ऑउट लाउड!’ दोनों एक्ट्रेस बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा बन गई हैं. कृति सेनन ने न सिर्फ एक्टिंग, बल्कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी पूरी धमक के साथ कदम रखा है. उनकी लेटेस्ट रिलीज ‘दो पत्ती’ उनके एक्टिंग स्किल्स को निखारती है.

नुसरत भरूचा ने टीवी शो से की थी शुरुआत
कृति ने अपनी तस्वीरों और वीडियो की एक सीरीज के साथ एक नोट भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने ‘दो पत्ती’ को मिले प्यार के लिए फैंस का शुक्रिया भी अदा किया. ‘दो पत्ती’ में शानदार काम के लिए कृति सेनन की जमकर तारीफ हो रही है, जिसमें उन्होंने डबल रोल निभाया है. वहीं नुसरत भी इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमा चुकी हैं. 2002 के टेलीविजन शो ‘किट्टी पार्टी’ से एक्टिंग की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस वेब सीरीज और बड़े पर्दे का बड़ा नाम बन चुकी हैं.

Tags: Kriti Sanon, Nushrat Bharucha

Source link