टॉप 5 फिल्मों को पछाड़, ‘लापता लेडिज’ ने बनाई ऑस्कर में जगह, साउथ के सुपरस्टार की फिल्म को भी दी पटकनी

नई दिल्ली. आज उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें पछाड़ ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर की रेस में सबसे आगे निकली है. दुनियाभर में हिंदी सिनेमा का परचम लहराने की रेस में 5 फिल्में शामिल थीं. इस फेहरिस्त में साउथ के सुपरस्टार की फिल्म भी शामिल थी जिसने बॉक्स-ऑफिस पर गदर मचा दिया था. इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगी थी.

प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल स्टारर फिल्म ‘लापता लेडीज’ में तीनों के अभिनय को काफी पसंद किया गया था. फिल्म की कहानी दो नए-नवेली दुल्हन की हेरा-फेरी की इर्द-गिर्द बुनी गई है. हंसते-हंसाते किरण राव ने अपनी फिल्म के जरिए समाज पर करारा तंज कसा था.

इन फिल्मों को भी मिली टॉप 5 में जगह
‘थंगालान’- विक्रम, पार्वती थिरुवोथु, मालविका मोहनन, डैनियल कैल्टागिरोन, पसुपति और हरि कृष्णन स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. ऑस्कर की रेस में फिल्म टॉप 5 में पहुंची थी. साउथ की फिल्म ‘वजहई’ एक ऐसे गांव की कहानी है जो केले के पेड़ का बिजनेस करता है. फिल्म में गांव के लोगों के संघर्ष को काफी अच्छे तरीके से दिखाया गया है. उल्लूरुकू (Ullozhukku) साउथ की ये फिल्म भी टॉप 5 में पहुंची थीं.

तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ बोलैंट इंडस्ट्रीज के फाउंडर श्रीकांत बोला की बायोग्राफी है. इस फिल्म में राजकुमार राव के अतुलनीय अभिनय की खूब सराहना हुई थी. ये फिल्म भी ऑस्कर की रेस में टॉप 5 तक पहुंची थी, लेकिन ‘लापता लेडीज’ को बीट नहीं कर पाई. फिल्म ‘श्रीकांत’ में ज्योतिका, अलाया एफ, शरद केलकर ने अहम भूमिका निभाई थी.

Tags: Bollywood films, Entertainment news., Kiran Rao

Source link