आसान नहीं था ‘किल’ में कमांडो का रोल करना, लक्ष्य ने फिल्म के लिए की मेहनत, महीनों तक लेनी पड़ी खास ट्रेनिंग

नई दिल्ली. करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन में बनी एक्शन पैक्ड फिल्म ‘किल’ (Kill) रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है. हाल ही में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसे लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. अगले महीने ‘किल’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसमें लक्ष्य (Lakshya) लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा राघव जुयाल भी फिल्म का हिस्सा हैं. हाल ही में लक्ष्य ने बताया कि उन्होंने ‘किल’ में कमांडो का किरदार निभाने के लिए एक-दो नहीं बल्कि 9 महीने तक कड़ी ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी.

पिंकविला के साथ बातचीत में लक्ष्य ने बताया, ‘इस पूरी जर्नी के दौरान दौरान जब मैं 17-18 साल का था तो मैंने एक रेसलर के तौर पर अपनी शुरुआत की. मैंने अपने स्कूल के दिनों में कई कुश्तियां लड़ी हैं और इस फिल्म के दौरान भी हमने लगातार 8 से 9 महीने तक ट्रेनिंग ली है. इसमें कोई शक नहीं है कि फिल्म के लिए हमने खास तरह की ट्रेनिंग प्रोसेस से गुजरना पड़ा है.’



Source link