नई दिल्ली. सलमान खान के घर इस साल अप्रैल में हुई फायरिंग केस में रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं. बॉलीवुड के ‘भाईजान’ के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर सुबह-सुबह मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने गोलीबारी की थी. इस हाईप्रोफाइल मामले को लेकर अब एक शॉकिंग खुलासा मुंबई पुलिस ने किया है. खबर है कि सलमान खान की जान का सौदा सिर्फ 20 लाख में लॉरेंस बिश्नोई ने किया था. हत्या के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने 6 गुंडों को भेजा था.
सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग केस में कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है. मामले में एक-एक करके खुलासे भी हो रहे हैं. अब मुंबई की क्राइम ब्रांच की चार्जशीट से ये पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई ने 20 लाख रुपये में सलमान खान की जान का सौदा किया था.
हमारी सहयोगी वेबसाइट न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कथित तौर पर सलमान खान की हत्या के लिए छह आरोपियों को 20 लाख रुपये की सुपारी दी थी.
यह घटनाक्रम उन रिपोर्ट्स के बाद आया है कि मुंबई की एक अदालत ने हाल ही में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के साथ-साथ लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के कथित सदस्य रोहित गोदेरा के लिए गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया था. मामले से जुड़ी चार्जशीट में नाम आने के बाद से अनमोल और रोहित दोनों फरार हैं. 27 जुलाई 2024 को विशेष न्यायाधीश बी.डी. शेल्के ने उनकी गिरफ्तारी के लिए स्थायी गैर-जमानती वारंट जारी किया.
आपको बता दें कि पिछले दिनों सामने आया था कि पुलिस ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि घटना को अंजाम देने से पहले, शूटर्स को अनमोल बिश्नोई ने 9 मिनट की स्पीच भी दी थी, जिसमें उन्हें बताया था कि कैसे गोलीबारी करनी है. सलमान खान हाउस फायरिंग केस के दोनों आरोपियों ने गिरोह में शामिल होने की बात कबूली है. साथ ही यह भी कहा है कि वह कनाडा में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल और रोहित गोधरा से सम्पर्क में हैं.
आरोपी हरिपाल ने वीडियो कॉल से एक रील बनाई, जिसमें लॉरेंस समेत गैंग के 10 लोगों लोग शामिल थे. कई सारे इंस्टाग्राम अकाउंट हैं, जिनका नाम Sopu Group 29 है और इसे बिश्नोई ही मैनेज करता है. इस मामले में सलमान भी बयान दर्ज करा चुके हैं. उन्होंने बिश्नोई गैंग पर ही शक जाहिर किया था. उन्होंने कहा था कि वो लोग मुझे और मेरे परिवार को मारना चाहते हैं.
Tags: Lawrence Bishnoi, Salman khan
FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 14:15 IST