नई दिल्ली. दिग्गज अभिनेत्री स्मृति बिस्वास ने 100 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. राज कपूर संग काम कर चुकीं एक्ट्रेस ने बुधवार रात अंतिम सांस ली. एक्ट्रेस के निधन की पुष्टि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने की है.
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि बुधवार के दिन उन्होंने अपने नासिक स्थित घर पर अंतिम सांस ली. साथ ही गुरुवार के दिन ईसाई रीति-रिवाजों के साथ अभिनेत्री का अंतिम संस्कार किया गया.
संजय दत्त की हिट फिल्म, महज 36 दिन में बनकर हुई तैयार, सुपरहिट तिकड़ी ने BO पर जमकर काटा था बवाल
30 साल पर्दे पर कायम था एक्ट्रेस का जलवा
अपने अभिनय सफर में दिग्ग्ज अभिनेत्री ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. साल 1930 से लेकर 1960 के दशक तक स्मृति ने ‘नेक दिल’, ‘अपराजिता’ और ‘मॉडर्न गर्ल’ जैसी कई हिट फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए, जिन्हें लोग हमेशा याद रखेंगे. अपने पूरे फिल्मी सफर में अभिनेत्री ने अहम योगदान दिया है. न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) ने भी गुरुवार को यह जानकारी साझा की थी कि दिग्गज अभिनेत्री स्मृति बिस्वास अब इस दुनिया में नहीं रहीं.
देवानंद, किशोर कुमार-बलराज साहनी संग किया काम
अपने अभिनय सफर की शुरुआत स्मृति ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस की थी. उन्होंने गुरु दत्त, वी शांताराम, मृणाल सेन, बिमल रॉय, बीआर चोपड़ा और राज कपूर जैसे जाने माने निर्माताओं की फिल्मों में कई शानदार रोल निभाए हैं. अभिनेत्री ने कई फिल्मों में देव आनंद, किशोर कुमार और बलराज साहनी जैसे दिग्गज अभिनेताओं संग फिल्मों में काम किया है.
बता दें कि हिंदी ही नहीं, अभिनेत्री ने मराठी और बंगाली फिल्मों भी काम किया था. साल 1930 में बंगाली फिल्म ‘संध्या’ से उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था.अपने दौर की जानी मानी अदाकारा स्मृति बिस्वास नासिक रोड इलाके में एक किराए के फ्लैट में रह रही थीं.
Tags: Bollywood actress, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 14:23 IST