01
नई दिल्ली. जहीर इकबाल संग शत्रुघ्न सिन्हा की इकलौती बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा शादी के बंधन में बंध गई हैं. 7 साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी की फैसला किया. 23 जून को दोनों ने अपने परिवार की मौजूदगी में पहले रजिस्टर मैरिज की, उसके बाद उन्होंने मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी. इस शादी में शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा तो नजर आए, लेकिन उनके दोनों बेटे यानी लव और कुश इस जश्न की वायरल तस्वीरों से गायब रहे. कुश ने हालांकि कहा कि वह इस शादी का हिस्सा थे, लेकिन बहन की शादी के बाद लव ने दो दिन का वक्त मांगा था. लेकिन, इस शादी के 7 दिनों बाद लव ने कुछ ऐसा कहा है, जो अब सुर्खियों में है. फोटो साभार: Instagram@aslisona@luvsinha)