माधुरी दीक्षित ने बताया सफल शादी का राज, गिनाई खासियतें- ‘आपको समझना होगा कि…’

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार माधुरी दीक्षित नेने की शादी को 25 साल हो गए हैं. एक्ट्रेस ने एक सफल शादी को लेकर अपने जज्बात बयां किए हैं. उन्होंने माना कि एक खुशहाल और सफल पार्टनरशिप पाना आसान नहीं है. एक्ट्रेस ने अक्टूबर 1999 में कार्डियोवैस्कुलर सर्जन श्रीराम नेने से शादी की थी. यह शादी एक्ट्रेस के बड़े भाई के अमेरिका के साउथ कैलिफोर्निया स्थित घर पर हुई थी. इस कपल ने 2003 में अपने पहले बेटे एरिन का स्वागत किया और 2005 में उनके घर दूसरे बेटे रयान का जन्म हुआ.

माधुरी ने आईएएनएस को बताया, ‘एक शादी में बहुत सी चीजें होती है. यह कुछ लेने और देने जैसा है. आपको यह समझना होगा कि आप दो इंसान एक ही छत के नीचे रहते हैं, इसलिए नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों ही तरह की बातें होंगी, मगर आपको सिर्फ इसे समझने की जरूरत है.’ कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में माधुरी का भी अहम रोल हैं. उन्होंने कहा कि शादी को सफल बनाने के लिए हर दिन काम करना पड़ता है.

माधुरी ने सफल शादी की गिनाई खासियतें
एक्ट्रेस ने कहा, ‘यह आसान नहीं है. आपको हर दिन इस पर काम करना पड़ता है और यह एक साझेदारी है. एक-दूसरे को सम्मान देना चाहिए. एक-दूसरे के लिए प्यार होना चाहिए. एक-दूसरे के लिए स्पेस भी होना चाहिए. मुझे लगता है कि ये सभी चीजें मिलकर शादी को सफल बनाती हैं.’ 57 साल की एक्ट्रेस लगभग चार दशक से इंडस्ट्री में हैं. उन्होंने 1984 में ‘अबोध’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद 70 से अधिक फिल्मों में नजर आईं. सिनेमा में अपने सफर में माधुरी को उनके अभिनय और डांस के लिए सराहा गया. उन्हें 2008 में पद्म श्री सहित कई सम्मान मिले.

‘भूल भुलैया 3’ में कुछ अलग करने का मिला मौका
माधुरी से जब पूछा गया कि उन्हें कभी खुद पर संदेह हुआ, तो वे बोलीं, ‘नहीं बिल्कुल नहीं, क्योंकि मैं हमेशा अपनी अंतरात्मा की आवाज पर चलती हूं और जब मैंने ‘भूल भुलैया 3′ की स्क्रिप्ट सुनी, तो मुझे लगा कि मुझे इसका हिस्सा जरूर बनना चहिए. साथ ही, मुझे लगा कि इसने मुझे स्क्रीन पर कुछ अलग करने का मौका दिया है. लोगों ने मुझे इस अवतार में कभी नहीं देखा है. मुझे लगता है कि यह मेरी शख्सियत में एक नया आयाम जोड़ने वाला है.’

Tags: Madhuri dixit

Source link