Maharashtra Election: सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे अक्षय कुमार, इन सितारों ने भी वोटिंग कर पूरी की ड्यूटी

नई दिल्ली. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आज सुबह से वोटिंग की शुरुआत हो गई है. बॉलीवुड के कई सितारों ने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. अक्षय कुमार, राजकुमार राव सहित कई एक्टर्स सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे. इन सितारों ने विधानसभा चुनाव में वोट डाल अपनी ड्यूटी पूरी की और इसके साथ ही मुंबईवासियों से भी मतदान कर अपना फर्ज निभाने की अपील की.

अक्षय कुमार सुबह-सुबह सबसे पहले वोट डालने पहुंचे. पोलिंग बूथ से बाहर निकलकर अक्षय कुमार ने मीडिया से बात भी की. वो कहते हैं, ‘जैसा कि मैं देख सकता हूं यहां पर सभी इंतजाम किए गए हैं. सीनियर सिटिजेंस के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा गया है. मैं चाहता हूं कि सभी लोग अपने घरों से निकलकर नोट डालें.’



Source link