न अमिताभ, न सलमान ये सुपरस्टार है इंडस्ट्री का महादानी, कई बच्चों की बचाई जान, हर साल करता है 30 करोड़ दान

01

नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन, सलमान खान, सोनू सूद, अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख खान तक कई सितारे हैं. जो चैरिटेबल काम के लिए दान करते रहते हैं. सलमान खान की संस्था बीइंग ह्यूमन कैंसर पीड़ित हजारों लोगों की मदद करती है. जबकि सोनू सूद कोरोना महामारी के बाद से लगातार लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. वहीं, अक्षय कुमार उन सितारों में से हैं, जो अपने दान को कभी उजागर नहीं करते. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि भारत का महादानी कौन है. आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे क्योंकि न तो वो अमिताभ हैं, न सलमान खान, न सोनू सूद हैं और न हीं शाहरुख खान. तो चलिए आपको बताते हैं महादानी एक्टर कौन है.

Source link