परिवार के खिलाफ जाकर रचाई शादी, पहले 24 फिर 37 की उम्र में हुई विधवा, फिल्मी है एक्ट्रेस की असल जिंदगी की कहानी

नई दिल्ली. चेहरे पर मासूमियत, आंखों में सपने और अदाओं में नजाकत… खूबसूरत लीना चंदावरकर ने पर्दे पर अपनी अदाओं से लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया था लेकिन उनके जिंदगी में दर्द और गम के अफसाने भरे हुए थे. लीना चंदावरकर 70 के दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार थीं. उन्होंने उस दौर में कई हिट फिल्में दी थीं. लीना चंदावरकर ने साल 1968 में सुनील दत्त के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मन का मीत’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म की सफलता से लीना चंदावरकर रातों-रात फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गई थीं. प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल रही उनकी निजी जिंदगी उतनी ही उथल-पुथल भरी थी.

लीना चंदावरकर का जन्म 29 अगस्त साल 1950 को हुआ था. कर्नाटक के धारवाड़ में हुआ था. लीना अपने दौर की खूबसूत हसीनाओं में शामिल रही. लेकिन दूसरी ओर तरफ अपनी पर्सनल लाइफ में काफी दुःख दर्द झेलती रहीं. पहले 24 फिर 37 की उम्र में ये एक्ट्रेस विधवा हो गई. इस एक्ट्रेस की असल जिंदगी की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है.

पहली फिल्म हुई डब्बाबंद, फिर…
रीना की पहली फिल्म ‘मसीहा’ 1967 में आई होती, लेकिन यह फिल्म पूरी नहीं हो सकी और फिल्म का डब्बा बंद होकर रह गई. इसके एक साल बाद उन्होंने ‘मन का मीत’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया और फिर उनको लोकप्रियता और कामयाबी दोनों मिलने लगी. उनकी आंखों में ऐसी मादकता थी कि हर कोई उनका दीवाना हो जाता था.

लीना चंदावरकर 74 साल की हो गई हैं. फाइल फोटो. 

जब सुनने पड़े तमाज के तानें
कुछ फिल्मों में काम करने के बाद 24- 25 साल की उम्र में उन्होंने शादी का फैसला किया. उन्होंने तब गोवा के मशहूर राजनीतिक परिवार के वारिस सिद्धार्थ बंडोडकर से शादी कर ली. रीना का जीवन एक जीवन एक नया मोड़ ले रहा था कि सिद्धार्थ एक हादसे में मौत हो गई और शादी के कुछ ही महीने बाद भी वह विधवा हो गईं. कम उम्र में विधवा हो जाने के कारण समाज में उन्हें ताने दे रहा था खुद उनका परिवार भी इस हादसे के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहा था. वह अपनी जिंदगी से तंग आ चुकी थी.

लीना और किशोर के रिश्ते में थी एक खासियत
तभी उनकी जिंदगी में किशोर कुमार आ गए. ये मेल बहुत अजीब था. इसलिए नहीं कि दोनों की उम्र में फासला है. बल्कि इसलिए कि कहां बिंदास किशोर कुमार और कहां है जमाने के गमों की सताई हुई लीना चंदावरकर. लेकिन जीवन में जब प्यार दस्तक देता है और सब बातें पीछे छूट जाता है. लीना और किशोर कुमार के रिश्ते में एक खासियत थी. दोनों की पिछले टूटे रिश्तों में उलझे हुए थे, जिसमें सिर्फ गांठ थी. किशोर कुमार ने कभी अपने रिश्तों को अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया. किशोर कुमार और लीना की पहली मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी. पहली मुलाकात के बाद उन्हें सिंगर ने प्रोपोज कर दिया था.

leena chandavarkar, Leena Chandavarkar news, kishore kumar Leena Chandavarkar 1st husband, Leena Chandavarkar and kishore kumar, Leena Chandavarkar photos, who is Leena Chandavarkar, Leena Chandavarkar facts, Leena Chandavarkar movies,लीना चंदावरकर, लीना चंदावरकर के बारे में, लीना चंदावरकर की फिल्में, लीना चंदावरकर कौन हैं, लीना चंदावरकर के पहले पति, लीना चंदावरकर के दूसरी पति, किशोर कुमार, लीना चंदावरकर की फोटोज

करियर के पीक पर उन्होंने शादी का फैसला किया था. फाइल फोटो. 

जब याद आया किशोर कुमार का प्रपोजल
पहले पति को खोने के बाद जब एक बार उनके फौजी पिता ने उन्हें अपशब्द कहें तो नाराज होकर वह चली गईं. मुंबई की सड़को पर उन्हें किशोर कुमार का प्रपोजल याद आया. उन्होंने फोन किया और पूछा, अगर उनका प्रपोजल आज भी तैयार है तो वह उनकी तरफ से हां है. ये सुनकर किशोर कुमार ने भी फौरन हां कर दी. लीना के परिजनों को पता चला कि उनकी बेटी ने किशोर कुमार से शादी करने वाली हैं, तो उन्होंने जबरदस्त बवाल खड़ा कर दिया. लेकिन परिवार के खिलाफ जाकर उन्होंने किशोर कुमार से शादी कर ली.

किशोर कुमार की बनीं चौथी पत्नी
किशोर कुमार की वो चौथी पत्नी बनीं. लेकिन ये साथ भी ज्यादा लंबा नहीं था. शादी के 7 सात साल बाद ही किशोर कुमार ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. किशोर कुमार के जाने के बाद लीना एक बार फिर अकेले हो गईं और 37 साल की उम्र से ही ये एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ अकेले जिंदगी गुजार रही हैं. लीना चंदावरकर ने किशोर कुमार की मौत के बाद फिर दोबारा कभी प्यार की तरफ नहीं देखा.

Tags: Entertainment Special

Source link