मुंबई. प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने तीसरी बार सगाई की. यह सगाई उन्होंने अपने दिवंगत पिता डॉ. अशोक चोपड़ा की बर्थ एनिवर्सरी पर की. प्रियंका ने भाई की रिंग सेरेमनी की झलक भी फैंस को दिखाई. उन्होंने पिता के साथ वाली एक तस्वीर भी शेयर की. सिद्धार्थ की सगाई मुंबई में हुई. इस रिंग सेरेमनी में प्रियंका की पूरी फैमिली शामिल हुई. यहां तक कि मन्नारा चोपड़ा भी इसमें शामिल हुईं और होने वाले दूल्हा-दुल्हन संग पोज देते दिखीं. परिणीति चोपड़ा इसमें शामिल नहीं हुईं. इस पर लोगों ने सवाल उठाए.
प्रियंका चोपड़ा ने रिंग सेरेमनी का जो वीडियो शेयर किया है, उसके बैकग्राउंड में वेडिंग सॉन्ग ‘मधानिया’ बज रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय एक-दूसरे को रिंग पहनाते हैं. उससे पहले प्रियंका उन्हें रिंग लाकर देती हैं. प्रियंका नाचते हुए भी नजर आती हैं. इसके बाद फैमिली फोटो भी होता है.
मन्नारा चोपड़ा भी सगाई सेरेमनी में शामिल हुईं
फैमिली फोटो में प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा और कजिन मन्नारा चोपड़ा समेत करीबी दोस्त भी शामिल हुए. पूरे वीडियो में दूसरी कजिन और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा नहीं दिखीं. परिणीति की गैर मौजूदगी ने लोगों को का ध्यान खींचा. कई लोगों ने परिणीति के बारे में पूछा, तो कई लोगों ने कयास लगाए कि दोनों के बीच मनमुटाव और तकरार चल रही होगी.