01
मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले जयपुर, राजस्थान में हुआ है. इस प्रतियोगिता के जजों में डायरेक्टर निखिल आनंद, उर्वशी रौतेला, वियतनामी स्टार गुयेन क्विन, फैशन फोटोग्राफर रियान फर्नांडीस और बिजनेसमैन राजीव श्रीवास्तव शामिल थे. उर्वशी समेत सभी जजों ने उन्हें जीत की बधाई दी. रिया ने भी खुशी जताई.