‘अगर मैं यहां तक…’, एक्टर्स को मिथुन चक्रवर्ती की खास सलाह, दादासाहेब फाल्के के लिए चुने जाने पर कही ये बात

नई दिल्ली. दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित करने के लिए चुना गया है. उन्हें सिनेमा की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान के लिए 8 अक्टूबर को राष्ट्रीय पुरस्कार फिल्म समारोह में इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि वह यह सम्मान (दादा साहब फाल्के पुरस्कार) अपने परिवार और शुभचिंतकों और फैंस को समर्पित करते हैं.

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुतातिक, मीडिया से बातचीत के दौरान जब मिथुन चक्रवर्ती से पूछा गया कि नॉर्थ कोलकाता स्थित अपने घर से इस जर्नी को वह किस तरह से देखते हैं, तो इस पर दिग्गज एक्टर ने कहा, ‘मैं सभी को केवल यही बताना चाहता हूं कि अगर मैं यहां तक ​​पहुंच गया हूं, तो आप क्यों नहीं पहुंच सकते?’

डेडिकेशन और मोटिवेशन होनी चाहिए
उन्होंने आगे कहा, ‘आप (एस्पायरिंग एक्टर्स) में डेडिकेशन और मोटिवेशन होनी चाहिए. आपके अंदर कठिन परिस्थितियों का सामना करने और अपना काम जारी रखने की दृढ़ता होनी चाहिए. मैं इसका उदाहरण हो सकता हूं.’

पहली फिल्म के लिए मिला था नेशनल अवॉर्ड
मालूम हो कि 74 साल के मिथुन चक्रवर्ती जिनको उनके डांस मूव्स के लिए जाना जाता है. पहली फिल्म ‘मृग्या’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन खास पहचान 1982 में रिलीज फिल्म ‘डिस्को डांसर’ से मिली. इस फिल्म की कामयाबी ने मिथुन चक्रवर्ती को सुपरस्टार बना दिया था. इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

350 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है. लोग उन्हें प्यार से ‘मिथुन दा’ भी कहते हैं. वे हिन्दी फिल्मों के जाने माने अभिनेता, गायक और निर्माता हैं. उन्होंने करीब 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. जिसमें बंगाली, उड़िया, भोजपुरी, तेलुगु और पंजाबी फिल्में भी शामिल हैं.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Mithun Chakraborty

Source link