Mithun Chakraborty को टॉप एक्ट्रेस ने मेन वक्त पर किया रिजेक्ट, सदमे में लिया ब्रेक, डिंपल कपाड़िया ने बचाई थी इज्जत

07

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो,बोनी कपूर से शादी करने से पहले श्रीदेवी शादीशुदा मिथुन संग रिलेशनशिप में थी. हालांकि, अचानक से दोनों की राहें बदल गईं. श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी कर घर बसा लिया.रिपोर्ट्स की मानें तो,यह वहीं समय था जब मिथुन भी एक के बाद एक फ्लॉप फिल्म देने लगे थे. ऐसे में उनका फिल्मों से थोड़ा-थोड़ा मोह भंग होने लगा था.इसके बाद 90 के दशक के आखिरी वर्षों में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से कुछ हद तक किनारा कर लिया और ऊटी चले गए, जहां वे होटल का बिजनेस का करने लगे.हालांकि,उन्होंने पूरी तरह से फिल्म इंडस्ट्री से अपना नाता नहीं तोड़ा. साल 2005 में रिलीज फिल्म ‘ऐलान’ में ग्रे शेड्स निभाकर उन्होंने अपने सिने करियर की दूसरी पारी शुरू की.

Source link