‘उनसे हैंडसम कोई नहीं’, जितेंद्र की ‘पत्नी’, विनोद खन्ना पर थीं फिदा, सनी देओल की निकाली थी हेकड़ी

नई दिल्ली. शादी से पहले कई हसीनाओं ने इंडस्ट्री में कदम रखा कुछ ने अपने करियर को जारी रखा तो कोई अलविदा कहकर घर-गृहस्थी में ही रम गईं. लेकिन क्या आप उस हसीना को जानते हैं जिन्होंने सिर्फ 15 साल की उम्र में शादी कर ली थी और 18 साल में मां बनीं. लेकिन जब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री मारी तो सभी को अपना दीवाना बना लिया. इस एक्ट्रेस की किसी स्टार परिवार से कोई ताल्लुक नहीं था.

साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली ये एक्ट्रेस और कोई और नहीं बल्कि मौसमी चटर्जी हैं. 26 अप्रैल, 1948 को कोलकाता में जन्मी मौसमी चटर्जी की शादी बहुत कम उम्र में हो गई थी. उनकी एक्टिंग की खासियत रही कि वह रोती थीं तो थिएटर में लोग रो पड़ते थे. वह हंसती थीं तो थिएटर तालियों से गड़गड़ा जाया करते थे. अपने दौर में उन्होंने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्मों में काम किया है.

देवानंद की थीं फैन
अपने दौर में उन्होंने धर्मेंद्र, जितेंद्र और विनोद खन्ना जैसे हर बड़े दिग्गज अभिनेता संग काम किया. मौसमी चटर्जी ने बहुत कम उम्र में ही शादी कर ली थी, महज 15 साली की उम्र में उनकी शादी हुई और 18 साल की उम्र में उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. इसके बाद ही उन्होंने फिल्मी दुनिया का रुख किया था. वह देवानंद की भी बहुत बड़ी फैन रही हैं. उनका कहना है कि वह आज भी देवानंद पर फिदा हैं.

लुक्स से फैंस को बनाया दीवाना. फोटो साभार-रेडिट

विनोद खन्ना की लुक की थीं दीवानी
मौसमी सुपरस्टार विनोद खन्ना की लुक की दीवानी थीं. कपिल शर्मा के शो में उन्होंने ये स्वीकार भी किया था. दरअसल, जब शो में कपिल ने उनसे पूछा कि उस दौर में सबसे हैंडसम एक्टर कौन हुआ करते थे. को मौसमी ने कहा था विनोद खन्ना. उनके जैसा हैंडसम कोई था ही नहीं, उनका लुक असल में हीरो जैसा था, वह उस दौर के सबसे हैंडसम एक्टर थे.

moushumi chatterjee, vinod khanna, jeetendra, moushumi chatterjee die hard fan of vinod khanna, moushumi chatterjee and dev anand, moushumi chatterjee and sunny deol, moushumi chatterjee career, moushumi chatterjee net worth, moushumi chatterjee interview, Moushumi Chatterjee young, मौसमी चटर्जी, विनोद खन्ना, जितेंद्र , सनी देओल

मौसमी सुपरस्टार विनोद खन्ना की लुक की दीवानी थीं.  फोटो साभार-रेडिट

अपनी शर्तों पर करती थीं काम
अपनी शर्तों पर काम करने वाली मौसमी अपनी बात रखने के लिए किसी से भी अड़ जाती थीं. दरअसल, 1978 में आई फिल्म ‘भोला-भाला’ में उनके साथ रेखा ने काम किया था और फिल्म के नेम टाइटल में रेखा का नाम मौसमी चटर्जी के नाम से पहले रखा गया था. इस बात पर वह इतनी भड़क गई थीं कि उन्होंने सरेआम रेखा की पर्सनल लाइफ पर तंज कस दिया था.

‘घायल’ के सेट पर निकाली सनी देओल की हेकड़ी
मौसमी के लिए कहा जाता है कि वो खुलकर अपनी बातों को रखने से परहेज नहीं करती. बिंदास नेचर वाली इस हसीना ने एक बार धर्मेंद्र के बेटे की हेकड़ी निकाल दी थी. दरअसल, किस्सा फिल्म ‘घायल’ के सेट का है. सनी देओल सेट पर जरा देर से पहुंचे तो मौसमी ने उनकी हीरोगिरी निकाल दी थी. एक दिन मौसमी सुबह 9 बजे आकर शूट का इंतजार कर रही थीं और सनी फोन पर बात करने में लगे हुए थे. मौसमी शूट के लिए काफी देर से उनका इंतजार कर रही थी. यह सब देख मौसमी ने निर्देशक राजकुमार संतोषी से कहा कि सनी को बुलाओ. निर्देशक के कहने पर भी सनी नहीं आए तो मौसमी खुद सनी के पास गई और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई. सनी उस वक्त कुछ नहीं बोल पाए सिर्फ देखते ही रह गए कि ये क्या हो गया.

moushumi chatterjee, vinod khanna, jeetendra, moushumi chatterjee die hard fan of vinod khanna, moushumi chatterjee and dev anand, moushumi chatterjee and sunny deol, moushumi chatterjee career, moushumi chatterjee net worth, moushumi chatterjee interview, Moushumi Chatterjee young, मौसमी चटर्जी, विनोद खन्ना, जितेंद्र , सनी देओल

फिल्म ‘घायल’ के सेट पर सुनाई थी सनी देओल को खरी-खोटी.  फोटो साभार-रेडिट

जब सनी से कहा- तुम फिल्मों में काम करने के लायक नहीं हो
उस दिन उन्होंने सनी को खूब फटकार लगाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने सनी से कहा, ‘तुम फिल्मों में काम करने के लायक नहीं हो, बेहतर है पंजाब में जाकर खेती करो. इंडस्ट्री में धरम जी का नाम खराब मत करो’. मौसमी की इन बातों को सुनकर सनी काफी हैरान हो गए थे और बिना कुछ कहे वह सेट की ओर भागकर गए और मौसमी से माफी मांगी. उन्होंने काफी मुश्किल से मौसमी को मनाया तब जाकर फिल्म के आगे की शूटिंग कंप्लीट हुई थी.

‘मांग भरो सजना’ में बनीं जीतेंद्र की पत्नी
आपको बता दें कि ‘मांग भरो सजना’ में मौसमी ने जीतेंद्र की पत्नी की किरदार निभाया था. फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी. फिल्म में रेखा भी थीं. लव ट्राइएंगल फिल्म को लोगों ने काफी प्यार दिया था.

Tags: Dharmendra, Entertainment Special, Vinod Khanna

Source link