भोपाल: देशभर के सिनेमा प्रेमियों को जिस वक्त का लंबे समय से इंतजार था, वो आज Allu Arjun स्टारर पुष्पा-2 की रिलीज के साथ खत्म हो गया. Allu Arjun की ये पैन इंडिया फिल्म का भोपाल में तीन दिन पहले से ही भयंकर क्रेज था और आज तो सिनेमाघरों में बंपर भीड़ ने सभी शो हाउसफुल कर दिए.
पुष्पा जैसा कोई नहीं, बवाल है फिल्म
भोपाल में बड़े पर्दे पर पुष्पा-2 को देखकर लौटे दर्शकों ने मूवी को बवाल बताया. यहीं नहीं, दर्शक फिल्म देखकर निकलते समय पार्ट-3 रिलीज करने की मांग भी करने लगे. पुष्पा-2 को लेकर Local 18 से बात करते हुए जोशीले फैन्स ने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है, जिसको आप मिस नहीं कर सकते.
लौट आया पैन इंडिया स्टार
भोपाली लोगों की बात करें तो अल्लू अर्जुन के दीवानों ने फिल्म देखने के बाद सिनेमा हॉल के बाहर बिल्कुल माहौल बना दिया था. फैन्स को स्टार Allu Arjun की एंट्री से लेकर एक्जिट तक तहलका लगी.
पुष्पा ने दिखाया सनातन धर्म का असली रूप
Local 18 से बात करते हुए Plans में पुष्पा-2 देखकर आ रहे दीवाने फैन्स ने कहा कहा, पुष्पा-2 ऐसी फिल्म है, जिसको सबको एक बार जरूर देखने चाहिए. फिल्म की शुरुआत में ही Allu Arjun ने बिल्कुल धमाकेदार एक्टिंग से मनमोह लिया. इसके साथ ही मूवी में पार्ट 3 और 4 लाने को लेकर भी संकेत दे दिए. इसी बीच एक दर्शक ने बताया, मुझे पुष्पा-2 में जैसे सनातन धर्म को दिखाया गया है वो बहुत अच्छा लगा. साउथ की मूवी में में हमेशा ही सनातन का असल रूप दिखाया जाता है.
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 18:29 IST