Pushpa 2 Public Review: 2021 में आई फिल्म पुष्पा ने लोगों के दिलो पर साउथ इंडस्ट्री की एक अलग ही छाप छोड़ दी. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जुगल बंधी से बनी इस फिल्म ने कई फिल्मों को पछाड़ दिया. इस फिल्म का दूसरा पार्ट यानी की पुष्पा 2 आज 5 दिसंबर 2024 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है. लोकल18 की टीम ने फिल्म देख कर आए लोगों से बात की. आइए जानते हैं उन्होंने फिल्म के बारे में क्या कहा.
अल्लू अर्जुन के फैंस पुष्पा 2 को देखने के लिए अपनी जॉब और कॉलेज छोड़ सिनेमा घर पहुंचे. कई फैंस का कहना है की पुष्पा 2 एक्शन फिल्म पसंद करने वालों के लिए एक दम शानदार मूवी है. पूरी फिल्म में एक्शन देखने को मिला. इसके अलावा सिनेमेटोग्राफी को बहुत अच्छे ढंग से इस्तेमाल किया गया है. फैंस का कहना है की उम्मीद से फिल्म बहुत ज्यादा अच्छी है.
पुष्पा 2 में कम है फहद फाजिल का इंपेक्ट
फहद फाजिल अपनी जबरदस्त एक्टिंग की कला के लिए फिल्म इंडस्ट्री में जाने जाते हैं. लगातार कई मूवी में फैंस का दिल जीतते हुए उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. लेकिन फैंस का कहना है कि पुष्पा 2 में उनका इंपेक्ट उस लेवल का नहीं था, जितना फैंस को पहले पार्ट में देखने के लिए मिला था. आज पुष्पा 2 के रिलीज के पहले दिन ही सिनेमा घरों में सीट खाली देखने मिली. फैंस का कहना है की पुष्पा को देखने लोग जितनी संख्या में आए थे, उतनी पुष्पा 2 को देखने नहीं आए.
इसे भी पढ़ें – Pushpa 2 Public Review: ‘एक-एक सीन पैसा वसूल …’, पुष्पा-2 देखने के बाद फैंस ने दिया दमदार रिव्यू, देखें VIDEO
पहले पार्ट से अलग है पुष्पा 2 की कहानी
लोकल 18 से बात करते हुए एक फैन ने बताया कि अगर आपने पुष्पा का पहला पार्ट देखा है. तो दूसरा पार्ट आपको बहुत अलग लगेगा. फिल्म की कहानी पहले पार्ट से अलग है. साथ ही नए गाने भी पूरी मूवी को दमदार बना रहे हैं.
Tags: Entertainment, Local18, Mumbai News
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 15:04 IST