‘मुझे हर हीरो ने रिजेक्ट किया’, राजेश खन्ना की रहीं खास, शत्रुघ्न सिन्हा संग भी काम कर चुकीं ये सुपरस्टार

वो टैलेंटेड एक्ट्रेस जिन्होंने बहुत छोटी सी उम्र से एक्टिंग की दुनिया में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कदम रखा. अपने करियर में धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, राजेश खन्ना और देवानंद संग काम कर चुकीं इस एक्ट्रेस के साथ एक वक्त में कोई हीरो काम करने को तैयार नहीं था. साल 1967 में दिलीप कुमार का साथ पाकर इस एक्ट्रेस की किस्मत चमकी थी. वो एक्ट्रेस कोई और नहीं मुमताज हैं.

Source link