‘भगवान प्रसाद दे रहे हैं’, अमिताभ बच्चन को सामने देख डर गए थे अभय वर्मा, बताया पहली मुलाकात का किस्सा

नई दिल्ली. अभय वर्मा की साल 2024 में हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ हिट हुई. शरवरी वाघ भी फिल्म का हिस्सा थीं. हाल ही में अभय वर्मा ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. एक्टर ने बिग बी के साथ एक विज्ञापन में काम किया था. अभय वर्मा ने बताया कि वह इतने नर्वस थे कि वह ठीक से बात भी नहीं कर पा रहे थे. अमिताभ बच्चन ने अभय वर्मा को खाने के लिए ड्राई फ्रूट्स दिए थे.

द हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में अभय वर्मा ने बताया कि, ‘हलचल पहले ही हो जाती है कि सर (अभिताभ बच्चन) आ रहे हैं. जैसे ही वो आए, मैंने अपने आप ही अपने हाथ पीछे कर लिए, जैसे मैं स्कूल का बच्चा हूं. उन्होंने सबको ग्रीट किया और मैं बहुत डर गया था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे उनके पैर छूने चाहिए या नहीं. मैंने उनके पैर छुए और उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया.’

जब ठनका हीरो का दिमाग, 1 घंटे 46 मिनट में खत्म कर देता है विलेन का पूरा परिवार, फिल्म में कूट-कूटकर भरा है एक्शन

बिग बी ने अभय को दिए ड्राई फ्रूट्स
अभय ने आगे बताया, ‘कुछ समय बाद वह (अमिताभ बच्चन) अपनी जेब से निकाल-निकालकर ड्राई फ्रूट्स खा रहे थे. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं खाना चाहूंगा. मुझे लगा कि भगवान सामने खड़े हैं भाई और प्रसाद दे रहे हैं. मैंने उनसे कुछ ड्राई फ्रूट्स ले लिए और अपने हाथ में रख लिया. वह मुझे देख रहे थे और चुपचाप खा रहे थे, जबकि मैं सोच रहा था कि मुझे ड्राई फ्रूट्स खाने चाहिए या उन्हें संभालकर रख लेना चाहिए. मैंने खा लिया लेकिन एक बादाम बचा लिया था. दुख की बात है कि बाद में वह खराब हो गया.’



Source link

Leave a Comment