तनुश्री दत्ता के MeToo वाले आरोपों पर नाना पाटेकर ने अब तोड़ी चुप्पी, बोले- हर कोई सच…

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसने भारत में #MeToo मूवमेंट की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस ने दावा किया कि साल 2008 की फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के एक गाने की शूटिंग के दौरान उन्होंने उनके साथ मिसबिहेव किया था. उस समय नाना ने दावों का खंडन किया था. अब हाल ही में ‘तिरंगा’ एक्टर ने एक बार फिर दावों पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि वह घटनाओं से नाराज नहीं हैं।.

नाना पाटेकर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए आरोपों पर बात की और बताया कि उन्हें क्यों इतने भद्दे इल्जामों के बाद भी गुस्सा नहीं आया.

नाना पाटेकर ने तोड़ी तुप्पी
नाना पाटेकर ने हाल ही में लल्लनटॉप से बातचीत की. इस बातचीत के दौरान जब तनुश्री दत्ता के आरोपों पर बात हुई तो उन्होंने कहा, ‘मैं जानता था कि यह सब झूठ था. इसलिए मुझे गुस्सा नहीं आया. जब सब कुछ झूठ था तो मुझे गुस्सा क्यों आना चाहिए? और वो सारी बातें पुरानी हैं. वे घटित हो चुके हैं. हम उनके बारे में क्या बात कर सकते हैं? हर कोई सच जानता था. उस समय मैं क्या कह सकता था जब ऐसा कुछ नहीं हुआ था? अचानक कोई कहता है कि तुमने यह किया, तुमने वह किया. इन सब बातों का मैं क्या उत्तर देता? क्या मुझे कहना चाहिए था कि मैंने ऐसा नहीं किया? उन्होंने कहा, मैं सच्चाई जानता हूं कि मैंने कुछ नहीं किया.



Source link