तलाक के ऐलान बाद नताशा ने शेयर की पोस्ट, हार्दिक पांड्या के करीबी से अब भी करती हैं प्यार, बोलीं-‘आप पर…’

नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनिकोविक के तलाक खबर सामने आते ही उनके फैंस काफी निराश हैं. नताशा और हार्दिक को साथ में देखने की फैंस अब भी दुआ कर रहे हैं. लेकिन जुदा होने के बाद भी नताशा हार्दिक के परिवार के इस शख्स से बेहद प्यार करती हैं. अपनी पोस्ट में उन्होंने इस शख्स पर दिल खोलकर प्यार लुटाया है.

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक शादी के 4 साल बाद जुदा हो चुके हैं. तलाक का ऐलान करके उन्होंने लंबे समय से हो रही अफवाहों को सच करार दिया है. दोनों के अलग होने की घोषणा के बाद से क्रिकेटर और नाताशा के फोटोज और वीडियो भी काफी वायरल हो रहे हैं. इसी बीच नताशा का एक पोस्ट भी सामने आया है. अपनी इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने हार्दिक के भाई के बेटे की फोटो शेयर की है.

जब नताशा स्टेनिकोविक-हार्दिक पांड्या की हुई थी शादी, जूते चुराई में लुटाए थे लाखों, तलाक के बाद सामने आया VIDEO

फोटो शेयर कर नताशा ने लिखा प्यार भरा टेक्स्ट
नताशा ने बीती रात ही अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने हार्दिक पांड्या के भाई कुणाल के बेटे को गोद में उठाया हुआ है. ये फोटो उनके बेटे अगस्त्य ने क्लिक की थी. नताशा ने बेटे को क्रेडिट भी दिया है. फोटो शेयर कर नताशा ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरे कव्वूली बवूली. भगवान आप पर अपना आशीर्वाद हमेशा बनाए रखे..लव. ‘

नताशा ने शेयर की पोस्ट

पोस्ट शेयर कर किया था ऐलान
नताशा और हार्दिक पांड्या ने बीती रात अपनी एक पोस्ट के जरिए ये ऐलान किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘चार सालों तक साथ में रहने के बाद मैंने और नताशा ने अपनी राहें अलग करने का फैसला कर लिया है. दोनों ने ही अपना बेस्ट देने की कोशिश की और हम सोचते हैं कि दोनों के लिए ये ही अच्छा है. हमारे लिए ये फैसला करना आसान नहीं था. हमें अगस्त्य का आशीर्वाद मिला जोकि हम दोनों के लिए ही अच्छा है. कोशिश रहेगी कि हम उसे वो सब दे सके जो हम उसकी खुशी के लिए कर सकते हैं.’

बता दें कि नताशा और हार्दिक की पहली मुलाकात नाइट क्लब में हुई थी. क्रिकेटर नताशा को पहली नजर में ही दिल दे बैठे थे. साल 2020 में सगाई और 31 मई 2020 को दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद शादी के 2 महीने बाद ही कपल ने अपने बेटे अगस्त्य का स्वागत किया. साल 2023 में नताशा और हार्दिक ने ग्रैंड वेडिंग की थी. अब चार साल बाद दोनों की राहें जुदा हो गई हैं. पिछले साल फरवरी में दोनों ने हिन्दू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की थी.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Hardik Pandya

Source link