हार्दिक से तलाक के 40 दिन बाद नताशा ने बताया क्या है प्यार, ‘ये गलतियों का रिकॉर्ड नहीं रखता, रक्षा करता है’

03

एक्ट्रेस ने एक पोस्ट साझा किया, जिसमें प्यार को इन शब्दों के साथ समझाया. ‘प्यार शांति है. प्यार दयालु है. यह ईर्ष्या नहीं करता. यह झूठा गर्व नहीं करता. यह घमंड नहीं है. ये किसी का अपमान नहीं करता. प्यार सिर्फ अपने में रमे रहना नहीं है. प्यार आसानी से नाराज नहीं होता. प्यार गलतियों का कोई रिकार्ड नहीं रखता. प्यार बुराई से खुश तो नहीं होता, लेकिन सच्चाई से बहुत खुश होता है. प्यार हमेशा रक्षा करता है, हमेशा विश्वास करता है, हमेशा उम्मीद करता है. प्यार कभी भी नहीं हारता.’ फोटो साभार-@natasastankovic__/Insta story

Source link