हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद, नताशा ने मायके में मनाया बेटे का बर्थडे, बोलीं- ‘मैं हमेशा तुम्हारे…’

नई दिल्ली.  नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने 18 जुलाई को अपने तलाक का ऐलान किया था. कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर बताया था कि 4 साल तक शादीशुदा रहने के बाद अब दोनों अपनी राहें अलग कर रहे हैं और वह अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने को तैयार हैं. तलाक की अनाउंसमेंट के कुछ दिन बाद ही नताशा स्टेनकोविक अपने बेटे अगस्त्य के साथ वापस अपने देश सर्बिया लौट गईं. इन दिनों नताशा और अगस्त्य सर्बिया में हैं.

आज 30 जुलाई को कपल के बेटे अगस्त्य पांड्या का जन्मदिन है. अगस्त्य मां नताशा संग सर्बिया में अपना जन्मदिन मना रहे हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की कई तस्वीरें साझा करते हुए उन्हें प्यार भरे अंदाज में बर्थडे विश किया है. वह इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने लाडले अगस्त्य की फोटोज साझा करते हुए लिखती हैं, ‘हैप्पी बर्थडे माई बूबा. मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं’.

Natasa Stankovic, Hardik Pandya, natasa stankovic wishes son agastya on birthday, agastya birthday, hardik pandya wishes son on birthday, natasa stankovic hardik pandya divorce



Source link