नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्ट्रेस इंटरनेशनल डेब्यू के लिए हैं तैयार, पर्दे पर 28 साल बड़े एक्टर संग किया था रोमांस

नई दिल्ली. अवनीत कौर टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने कई सीरियल्स में अपने शानदार अभिनय का जलवा बिखेरा है. छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा अवनीत कौर ने कंगना रनौत के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरु’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह 28 साल बड़े एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट दिखी थीं. उनकी इस फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी.

अब अवनीत कौर इंटरनेशनल सिनेमा में कदम रखने को तैयार हैं. उन्होंने अपकमिंग फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी होने के बाद सेट से कुछ तस्वीरें साझा की. उन्होंने अपनी फोटोज में वियतनाम की झलक भी दिखाई.

वह अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखती हैं, ‘और यह लव इन वियतनाम के पहले शेड्यूल का रैप अप हो गया. जल्द ही सिनेमाघरों में आ रही है. मुझे इस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट और भारत-वियतनाम के सहयोग से बन रही पहली फिल्म का हिस्सा बनने पर बहुत गर्व है. अगले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में मिलते हैं.’



Source link