जेब में नहीं थी फूटी कौड़ी, करना पड़ा चौकीदारी का काम, अब नवाजुद्दीन बोले- ‘मेरी फैमिली गरीब नहीं थी, लेकिन…’

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में बहुत संघर्ष किया है. यहां तक कि उनके पास कई बार अपना खर्चा चलाने के लिए पैसे तक नहीं होते थे. उस बीच उन्होंने वॉचमैन की भी नौकरी की थी. हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि वह गरीब परिवार से नहीं हैं. उनके फैमिली के पास ठीक-ठाक पैसे थे, लेकिन वह घर से पैसे नहीं लेना चाहते थे. इस वजह से उन्हें छोटी-मोटी करनी पड़ी थी.

शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि उनकी शक्ल-सूरत ऐसी थी. लेकिन वह कभी गरीब नहीं थे. उन्होंने ये खुलासा किया कि उन्हें क्यों वॉचमैन की नौकरी की थी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, ‘मैंने ऐसी नौकरी इसलिए कि क्योंकि मैं घर से पैसे नहीं लेना चाहता था. घर पर हमेशा पैसा था. थोड़ा-बहुत पैसा था, लेकिन मैं अपने परिवार से पैसे नहीं लेना चाहता था, क्योंकि मैं उन्हें बताए बिना अपनी पसंद का काम (एक्टिंग) कर रहा था. मेरे माता-पिता मुझे पैसे देने के लिए हमेशा तैयार रहते थे. वे कहते थे कि कुछ समस्या हो तो पैसे ले ले, लेकिन मैं नहीं ले रहा था.’



Source link