‘ईमानदारी से कहूं तो बिलकुल अच्छी नहीं लग रहीं’, छोटे कपड़े पहनने पर ट्रोल हो रहीं नीना गुप्ता, वायरल हुआ VIDEO

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. वह 65 की उम्र में भी हर तरह की ड्रेस पहनना पसंद करती हैं. हालांकि, कई बार नीना गुप्ता अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं. ‘पचांयत’ एक्ट्रेस का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शॉर्ट्स पहने हुए नजर आ रही हैं. इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि नीना गुप्ता मुंबई में स्पॉट हुईं. इस दौरान वह रेड टी-शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स के साथ लॉन्ग बूट्स पहने हुए दिखीं. नीना गुप्ता पैपराजी के सामने पोज देकर फोटोज खिंचवाती नजर आती हैं, लेकिन जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स ने छोटे कपड़ों को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

यूजर्स ने नीना गुप्ता को किया ट्रोल
नीना गुप्ता के वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘वह 65 साल की हैं और छोटे कपड़े पहनने से कोई यंग नहीं दिखता है. दूसरे ने कमेंट किया, ‘वह अच्छी नहीं लग रहीं. इसलिए नहीं कि उन्होंने ऐसे कपड़े पहने हैं, बल्कि उनका ड्रेसिंग सेंस अच्छा नहीं है. तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अरे दुग्गल साहब आज बच्चे बने हैं.’



Source link