नई दिल्ली. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर आज यानी 8 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. वह 66 साल की हो चुकी हैं. नीतू कपूर को आज परिवार, करीबी दोस्तों और फैंस से जन्मदिन की बधाईयां मिल रही हैं. इस खास मौके पर हम आपको एक किस्सा बताते हैं कि जब बेटे रणबीर कपूर ने उन्हें अपनी पहली कमाई दी थी, तो उनकी आंखों में खुशी के मारे आंसू आ गए थे. ये खुलासा खुद रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.
ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर ने कुछ समय पहले अपनी पहली तनख्वाह के बारे में खुलकर बात की थी. उन्हें चाचा राजीव कपूर की फिल्म ‘प्रेम ग्रंथ’ में काम करने के लिए मेहनताना के तौर पर 250 रुपये मिले थे. इसके बाद रणबीर कपूर घर पहुंचे और अपनी पहली कमाई मां नीतू कपूर के पैरों में रख दिए थे, जिसके बाद एक्ट्रेस रो पड़ी थीं.
पहली सैलरी देख रो पड़ी थीं नीतू कपूर
Mashable India के साथ इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने बताया, ‘मेरी पहली तनख्वाह 250 रुपये थी, जो मुझे प्रेम ग्रंथ फिल्म में असिस्ट करने के लिए मिली थी. एक अच्छे बच्चे की तरह मैं अपनी मां (नीतू कपूर) के कमरे में गया और मैंने पैसों को उनके पैरों में रख दिया. उन्होंने यह देखा और फिर वह रोने लगीं.’ मालूम हो कि ‘प्रेम ग्रंथ’ फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई थी. इसे रणबीर कपूर के चाचा राजीव कपूर ने डायरेक्ट किया था. यह एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म थी, जिसमें माधुरी दीक्षित और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने काम किया था.