कोलकाता मर्डर केस सुनकर घंटों रोया 42 का एक्टर, सताने लगी थी 6 साल की बेटी की चिंता, फिर पत्नी को घुमा दिया फोन

नई दिल्ली. कोलकाता में एक युवा डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और फिर निर्मम हत्या से पूरे देश में नाराजगी और गुस्सा है. इस घटना के बाद से आम से खास सभी आरोपी के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. ऋतिक रोशन, कंगना रनौत, आलिया भट्ट और आय़ुष्मान खुराना सहित कई हस्तियों ने इस केस की निंदा की है. अब, 42 साल के एक्टर नील नितिन मुकेश ने इस पर अपनी बात रखी है और बेटी को लेकर चिंता जताई है.

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने इस घटना के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कैसे वह इस भंयकर केस को सुनने के बाद भावुक हो गए और घंटों रोते रहे थे. उन्होंने बताया कि कैसे इस केस को सुनने के बाद उन्हें अपनी बेटी के भविष्य की चिंता सताने लगी.

कोलकाता घटना सुन घंटों रोए नील नितिन मुकेश
‘बुजोका’ के साथ एक बातचीत में एक्टर में ने इस केस को लेकर बात करते हुए अपने डर को साझा किया. नील नितिन मुकेश ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार घटना के बारे में सुना तो उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी और बेटी उनके ससुराल गए थे. घर में क्योंकि वह अकेले थे, इसलिए घटना के बारे में जानने के बाद वह एक घंटे से ज्यादा समय तक रोते रहे.

नील नितिन मुकेश अक्सर बेटी के साथ पोस्ट शेयर करते हैं.

घंटों उदासी के बाद घुमाया पत्नी को फोन
उन्होंने कहा, ‘जैसे ही मैंने यह खबर सुनी, मेरी आंखों में आंसू आ गए और मैं रोने लगा. एक घंटा से ज्यादा देर तक उदास बैठा रहा.’ उन्होंने कहा कि मुझे याद है मैंने अपनी पत्नी को फोन किया और उससे बात करने की कोशिश की.

‘मैं एक इमोशनल आदमी हूं’
उन्होंने कहा कि घटना के बाद वह अपनी बेटी नुर्वी के भविष्य को लेकर डरे हुए हैं. नील ने बातचीत में कहा, ‘मैं एक इमोशनल आदमी हूं, क्योंकि बहुत से लोग मुझे जानते हैं. मुझे पता है कि मैं एक पारिवारिक लड़का हूं. मैं हमेशा अपनी बेटी के साथ रील्स शेयर करता हूं. हर पिता की तरह मैं भी अपनी बेटी के भविष्य के बारे में सोचता हूं, कल वह बड़ी होगी तो क्या करेगी, मुझे डर लग रहा है.’

आपको बता दें कि नील नितिन मुकेश ने रुक्मिणी सहाय से शादी की है. इस कपल ने 2017 में शादी की. साल 2018 में उनकी बेटी का जन्म हुआ, जिसका वाम नुरवी है.

Tags: Entertainment news., Neil nitin mukesh

Source link