न ऋतिक रोशन, न सलमान खान, टॉप 10 हैंडसम मैन की लिस्ट में है सिर्फ 1 इंडियन एक्टर, कभी किसी ने कहा था बदसूरत

नई दिल्ली: ऋतिक रोशन को बॉलीवुड का ‘ग्रीक गॉड’ कहा जाता है, वहीं सलमान खान-रणबीर कपूर जैसे सितारों के लुक पर लड़कियां फिदा रहती हैं. हालांकि, एक इंडियन एक्टर ने उन्हें पीछा छोड़ते हुए दुनिया के 10 सबसे हैंडसम मैन की सूची में जगह बनाई है. उन्हें कभी एक बॉलीवुड डायरेक्टर ने बदसूरत कहकर नीचा दिखाने की कोशिश की थी.

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वे एक सुपरस्टार हैं. वे बीते 30 सालों से अपने अभिनय से सभी का दिल-मन मोह रहे हैं. उन्हें कभी बदसूरत होने का टैग मिला था, लेकिन अब वह दुनिया के 10 सबसे हैंडसम मेन की सूची में एकमात्र इंडियन एक्टर हैं. वह और कोई नहीं, बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान हैं.

एरोन टेलर-जॉनसन हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत मर्द
सेलिब्रिटी प्लास्टिक सर्जन डॉ. जूलियन डी सिल्वा ने एक शोध किया था. उनकी साइंटिफिक स्टडी के अनुसार, ब्रैड पिट या टॉम क्रूज नहीं, बल्कि एरोन टेलर-जॉनसन दुनिया के सबसे हैंडसम मर्द हैं. उन्होंने भारतीय सुपरस्टार शाहरुख खान को इस सूची में दसवां स्थान दिया है. डॉ. जूलियन डी सिल्वा ने ‘ग्रीक गोल्डन रेशियो ऑफ ब्यूटीफाई’ का इस्तेमाल करके चेहरे की सिमेट्री और परफेक्शन का आकलन किया. डॉ. डी सिल्वा ने इसे मापने के लिए एडवांस फेस-मैपिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जो बताता है कि विभिन्न सितारों की चेहरे की खासियतें गोल्डन रेशियो के कितना अनुरूप है. बता दें कि ‘गोल्डन रेशियो’ सौंदर्य को मापने के लिए कला और डिजाइन में इस्तेमाल होने वाला एक फॉर्मुला है. जस्टजेरेड की एक रिपोर्ट के अनुसार, गोल्ड रेशियो चेहरे की सिमेट्री को मापता है, जिससे किसी व्यक्ति की शारीरिक विशेषताओं में परफैक्शन का पता चलता है.

शाहरुख खान अगली बार फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे.

शाहरुख खान को हासिल हुआ 10वां स्थान
शाहरुख खान दुनिया के टॉप 10 सबसे खूबसूरत पुरुषों की सूची में एकमात्र भारतीय अभिनेता हैं. सुपरस्टार 86.76% के फेशियल सिमट्री स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रहे. ब्रिटिश एक्टर इदरीस एल्बा ने 87.94% स्कोर के साथ 9वां स्थान हासिल किया, रिवरडेल स्टार चार्ल्स मेल्टन ने 88.46% स्कोर के साथ 8वां स्थान हासिल किया. इसके बाद, निकोलस हुल्ट 89.84% के साथ 7वें स्थान पर रहे. जॉर्ज क्लूनी ने 89.9% स्कोर के साथ छठा स्थान हासिल किया. जैक लोडेन को 90.33% स्कोर मिला. रॉबर्ट पैटिंसन और पॉल मेस्कल को 92.38% हासिल हुआ. लूसिएन लाविस्काउंट (92.41%) स्कोर के साथ छोड़े से आगे रहे.

Tags: Hrithik Roshan, Salman khan, Shah rukh khan, Shahrukh khan

Source link