NEWS18 इंडिया DIAMOND STATES SUMMIT: ‘पैसा ही मेरा धर्म, मेरा ईमान है’, अन्नू कपूर ने फिल्मों को लेकर कही बड़ी बात

NEWS18 इंडिया DIAMOND STATES SUMMIT Madhya Pradesh में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर ने शिरकत की. इस समिट में शिरकत करने के दौरान एक्टर ने अपने फिल्मी करियर के साथ ही अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘हमारे बारह’ के बारे में भी चर्चा की. इस दौरान एक्टर ने कहा कि वह जो भी काम करते हैं सिर्फ पैसों के लिए ही करते हैं.

अन्नू कपूर ने news18 के मंच पर खुलासा किया कि वह सिर्फ पैसों के लिए कहानियां सुनाते हैं. पैसा ही उनका धर्म है और पैसा ही उनका ईमान है. एक्टर ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में वह जो भी काम करते हैं, सबकुछ पैसे के लिए करते हैं. हालांकि एक्टर ने इस बारे में आगे बात करते हुए साफ कर दिया कि वह कभी भी पैसों के लिए बेईमानी नहीं कर सकते हैं. अपने देश को नहीं बेच सकते हैं.

एक्टर ने अपने फिल्मी करियर के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि आज भले ही वह थोड़ी बेहतर जिंदगी जीते हैं. एक बेहतर घर में रहते हैं, लेकिन उनकी जिंदगी का संघर्ष खत्म नहीं हुआ है. एक्टर का मानना है कि एक इंसान के जीवन का संघर्ष कभी खत्म नहीं होता है और जबतक जिंदगी है संघर्ष भी जारी रहेगा.

FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 20:00 IST

Source link