News18 India Diamond States Summit: कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बताया- बॉलीवुड रिएक्ट करता है

नई दिल्ली. कार्तिक आर्यन बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटेड स्टार हैं. अपने अब तक के करियर में उन्होंने कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया है. लेकिन उनका निभाया एक किरदार ऐसा भी है, जिसे निभाने के बाद उनकी पूरी जिंदगी बदल गई है. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने न्‍यूज 18 इंडिया के खास कार्यक्रम ‘डायमंड स्‍टेट्स समिट- महाराष्‍ट्र’ में किया है.

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में उनके लुक और मेहनत की खूब सराहना हुई थी. इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी पसंदीदा चीज तक छोड़ दी थी. कार्तिक के किरदार में उनकी मेहनत भी साफ नजर आई थी. इस फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्होंने 14 महीने तक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ली. एक्‍टर ने फिल्‍म में पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता की भूमिका निभाई थी.

दीपिका पादुकोण का करियर बनाने वाली डायरेक्टर, अपने बैंक अकाउंट को लेकर हैं परेशान, बताया किससे है डर?

डेढ़ साल तक शूगर छोड़ रखा था
न्‍यूज 18 इंडिया के खास कार्यक्रम में जब कार्तिक से सवाल किया गया कि इस फिल्म के गाने सुनकर आपको कैसा लगाता है. एक्टर ने कहा इस फिल्म के गाने सुनते ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. इसके लिए कैसी तैयारी की थी. एक्टर ने कहा, इसके लिए मैंने प्रोपर डाइट ली थी. डेढ़ साल तक स्वीमिंग की ट्रेनिंग ली थी. दंगल भी सीखना हर वो काम करना पड़ा जो कभी नहीं किया. उस फिल्म को करने के बाद मेरा लाइफ स्टाइल बहुत चेंज हो गया है. मेरा रूटीन चेजं हो गया है. इस फिल्म के दौरान मैंने कोई और फिल्म साइन नहीं की थी. ट्रैनर के साथ मुझे हर वक्त लगे रहना पड़ता था. इस रोल को निभाने के बाद मेरा लाइफ स्टाइल काफी बदल गया है. इस फिल्म के बाद मेरी जिदंगी बहुत बदल गई है.

कोलकाता मर्डर केस पर भी किया रिएक्ट
कोलकाता डॉक्टर रेप केस पर बॉलीवुड सितारों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, ऋचा चड्डा और अनुष्का शर्मा, समेत जॉन अब्राहम ने भी इस केस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.जब इस इवेटं में कार्तिक से पूछा गया कि आपके पैरेंट्स भी डॉक्टर हैं. अक्सर देखा जाता है, बॉलीवुड इस पर कोई रिएक्ट करने से बचता है. ऐसे में आप इसके बारे में क्या कहना चाहेंग. जवाब में कार्तिक ने कहा, ‘ ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड रिएक्ट नहीं करता. हर कोई अपने तरह से रिएक्ट करता है. बस फर्क ये है हर कोई जगह देखकर बात करता है. पर ऐसा नही कि कोई रिएक्ट नहीं करता.

Tags: Bollywood news, Kartik aaryan

Source link