‘कहां हैं प्रियंका?’ पत्नी के बिना साली की शादी में अकेले गए निक जोनास, सास मधु चोपड़ा संग दिखी कमाल बॉन्डिंग

नई दिल्ली. निक जोनास पत्नी प्रियंका चोपड़ा के परिवार के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. वो अक्सर प्रियंका के परिवार के साथ घुलते-मिलते दिखते हैं. हाल ही में निक जोनास पत्नी की कजिन बहन की शादी में शामिल हुए थे जिस दौरान उनकी सास मधु चोपड़ा संग कमाल की बॉन्डिंग दिखी थी. इस फंक्शन में निक जोनास अकेले पहुंचे थे. प्रियंका की कजिन बहन ने न्यू यॉर्क में शादी रचाई.

प्रियंका चोपड़ा के एक फैन पेज ने उनकी कजिन की शादी से कई फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में सिंगर और पॉपस्टार निक जोनास ब्लैक टक्सिडो पहने दिख रहे हैं. प्रियंका की मां और निक जोनास की सास मधु चोपड़ा ग्रीन और रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं.

फैंस ने लुटाया प्यार
फैन पेज द्वारा शेयर की गई इन फोटोज में मधु चोपड़ा संग निक जोनास की अच्छी बॉन्डिंग देख सोशल मीडिया यूजर्स ने सिंगर की जमकर तारीफ की है. कई ने निक की इन फोटोज को देखते हुए उन्हें सन इन लॉ गोल्स बताया है. कई फैंस ने इन फोटोज पर खूब प्यार लुटाया है.

गायब रहीं प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा की बहन की शादी में निक जोनास की मां भी शामिल हुई थीं. सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में एक्ट्रेस के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की मंगेतर नीलम उपाध्याय भी नजर आ रही हैं. निक और प्रियंका के परिवार की ये फोटोज फैमिली गोल्स हैं. इनपर कमेंट करते हुए कई यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि आखिर प्रियंका चोपड़ा कहां हैं. एक्ट्रेस वर्क कमिटमेंट की वजह से फंक्शन में शामिल नहीं हो पाई थीं.

FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 08:06 IST

Source link