‘3 पेग के बाद ऋषि कपूर भूल जाते थे मेरा नाम’, डायरेक्टर ने सालों बाद बताया फिल्म शूटिंग से जुड़ा मजेदार किस्सा

नई दिल्ली. दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर निजी जिंदगी में मस्तमौला किस्म के इंसान थे. आज भले ही वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़े मजेदार किस्सों की जानकारी मिलती रहती है. हाल ही में डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने ऋषि कपूर के साथ फिल्म ‘पटियाला हाउस’ में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने बताया कि ऋषि कपूर तीन पेग के बाद सामने वाले का नाम भूल जाते थे.

निखिल आडवाणी ने Cyrus Says पॉडकास्ट पर ऋषि कपूर के साथ काम करने के अनुभव को शेयर किया. उन्होंने बताया कि ‘पटियाला हाउस’ की शूटिंग के दौरान उनकी ऋषि कपूर से अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी और दोनों हर दिन साथ में ड्रिंक करते थे. निखिल आडवाणी ने कहा, ‘हम लगभग रोज साथ में शराब पीते थे. 3 ड्रिंक के बाद ऋषि कपूर मेरा नाम भूल जाते थे और कहते थे कि बॉय, मेक माय ड्रिंक.’



Source link