पहली हिट के बाद साइन की 15 फिल्में, दूसरी हुई FLOP तो लगा फेलियर का ठप्पा, न अक्षय-न कुमार गौरव, कौन है ये एक्टर?

मुंबई. क्या आप इस फोटो वाले हीरो को पहचानते हैं? यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह तस्वीर एक दिग्गज एक्टर के यंग दिनों की है. तस्वीर 90 की है. इस एक्टर ने हाल में एक वीडियो शेयर किया और कहा कि उन्हें फ्लॉप हीरो का टैग दूसरी फिल्म के बाद ही मिल गया था. हालांकि उनकी पहली फिल्म हिट हुई थी. पहली हिट के बाद एक्टर ने लगातार 10-15 फिल्में साइन कर दी. लेकिन दूसरी फिल्म फ्लॉप होने के बाद उनकी साइन की हुई फिल्मों में से सिर्फ 3-4 ही रिलीज हुई और ये सभी फ्लॉप साबित हुईं.

अगर आप फिल्मों के जानकर हैं और बॉलीवुड के बारे में जानने मे इंटरेस्टेड रहते हैं, तो आपने पहचान लिया होगा कि ये कौन है? कई लोगों को पहली नजर में यह हीरो कुमार गौरव और अक्षय कुमार लगे. जबकि ये दोनों में से कोई भी नहीं है. हालांकि इस एक्टर ने साल 1994 में अक्षय कुमार और साल 2000 में कुमार गौरव के साथ काम किया हुआ है.

यह एक्टर अब 65 साल का हो गया है.

आप अब भी इस एक्टर को नहीं पहचान पाए हैं, तो आपको एक और हिंट देते हैं. यह एक्टर भले ही फिल्मों में न चला हो लेकिन 90 के दशक में इसने टीवी पर राज किया. इन्होंने बीआर चोपड़ा की महाभारत में भीष्म का किरदार निभाया था. जबकि के खुद के प्रोडक्शन हाउस में बने शो ‘शक्तिमान’ में लीड रोल निभाया था. जी हां, हम बात कर रहे हैं मुकेश खन्ना की.

यह मुकेश खन्ना की तस्वीर है. मुकेश ने हाल में एक वीडियो शेयर किया और कहा कि साल 1984 से 1986 के बीच उन्होंने मंदी का दौर देखा. 1984 से 1986 तक उनके पास 15 फिल्में थीं. इनमें से तीन-चार फिल्में रिलीज़ हुईं और वे फ्लॉप हो गईं हालांकि, उनके पास कुछ और फिल्में थीं, जो या तो बनी नहीं या फिर रिलीज नहीं हो पाईं।

मुकेश खन्ना को 15 फिल्म में लीड रोल मिला था

मुकेश खन्ना आगे कहते हैं,”शुरुआत में जब मेरी 4-5 फिल्में फ्लॉप हो गईं तो मुझे फ्लॉप अभिनेता बता दिया गया. लोग कहते थे कि तुम्हारी वजह से फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. जो प्रोड्यूसर मेरे पास आए थे, वे चाहते थे कि बाजार की मदद से मुझसे पैसे कमाए जाएं. मुझे पहली फिल्म के लिए सराहा गया और 10-15 फिल्मों में मुख्य भूमिका के लिए साइन किया गया. लेकिन, इंडस्ट्री और बाजार एक कलाकार के जीवन को तय करते हैं.”

मुकेश खन्ना को नहीं मिला काम

मुकेश खन्ना ने कहा, “अगर आपका काम अच्छा नहीं है, लेकिन फिल्म हिट हो जाती है तो भी आप अगले कुछ प्रोजेक्ट पाने में कामयाब हो जाते हैं. लेकिन, जब आपका काम अच्छा है और फिल्म फ्लॉप हो जाती है, तो आप बाजार में अपनी कीमत खो देते हैं.”

Tags: Mukesh khanna

Source link