‘क्लासिक का इंतजार…’, जल्‍द ही ‘छोरी 2’ से वापसी करेंगी नुसरत भरूचा, पोस्ट शेयर की फैंस की बढ़ाई एक्साइटमेंट

नई दिल्ली. बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा जल्द ही अपकमिंग फिल्‍म ‘छोरी 2’ में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस ने ने अपने फैंस के साथ ‘छोरी 2’ से कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं. फैंस भी उनकी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

बुधवार को अपनी फिल्म ‘छोरी’ की तीसरी सालगिरह पर एक्ट्रेस ने अपने फैंस को ‘छोरी 2’ की झलक दिखाकर उन्हें खुश कर दिया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी फिल्‍म का जश्न मनाने के साथ ‘छोरी 2’ की एक झलक पोस्‍ट की है.

वायरल हो रहा पोस्ट
नुसरत भरूचा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्‍ट शेयर की है. इस पोस्ट के कैप्शन में नुसरत ने लिखा, छोरी 2′ की एक छोटी सी झलक के साथ ‘छोरी’ के 3 साल पूरे होने का जश्न, ‘छोरी 2’ जल्द ही आ रही है. नए पोस्टर में अभिनेत्री एक गर्भवती महिला के रूप में लेटी हुई दिखाई दे रही है, जबकि एक महिला दो लड़कों के साथ दरवाजे पर खड़ी है. सीन बेहद ही डरावना है मगर एक मजबूत हॉरर थीम को दिखाता है.



Source link

Leave a Comment