पाकिस्तानी एक्टर ने बॉलीवुड कमबैक की खबरों के बीच इंडियन फैंस से मांगी माफी, कहा- ‘जिन्होंने मेरा इंतजार…’

नई दिल्ली. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की भारत में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने अपनी धांसू एक्टिंग के दम पर भारतीयों के दिलों में भी खास जगह बनाई है. हाल ही में खबरें आईं कि फवाद खान 8 साल के गैप के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में वापसी करने वाले हैं. हालांकि, प्रोजेक्ट को लेकर अभी ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है. इस बीच उन्होंने अपने इंडियन फैंस से माफी मांगी है.

पीटीआई के मुताबिक, फवाद खान ने अपने इंडियन फैंस को इंतजार कराने को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा उन फैंस का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मेरा इंतजार किया और उन्हें इतने लंबे समय तक इंतजार कराने के लिए मैं माफी मांगता हूं, लेकिन मैं यह सब मेरे हाथ में नहीं था.’

‘हर चीज का अपना समय होता है’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं मानता हूं कि हर चीज का अपना समय होता है. कहते हैं कि अगर आप नहीं दिखते हैं, तो आपके लिए दिल में प्यार बढ़ जाता है, लेकिन एक और कहावत भी है- आंख ओझल, पहाड़ ओझल. ऐसा भी होता है.



Source link