Panchayat 3 के बाद चमकी ‘बनराकस’ की किस्मत, मुंबई में खरीदा पहला आशियाना, फैंस बोले- ‘देख रहा है बिनोद…’

नई दिल्ली. जितेंद्र कुमार की ‘पंचायत’ सीरीज में बनराकस का किरदार निभाकर दुर्गेश कुमार ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. इससे पहले उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए थे, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘पंचायत’ सीरीज ने ही दिलाई है. अब दुर्गेश कुमार ने मुंबई में अपना पहला आशियान खरीद लिया है. उन्होंने ये जानकारी खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को दी है.

दुर्गेश कुमार ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने नए घर की चाबी की झलक दिखाई है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अपना घर मुंबई में…शुक्रिया बाबू हरेकृष्णा चौधरी आशीर्वाद के लिए.’ दुर्गेश कुमार के इस पोस्ट पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘पश्चिम फुलेरा में एक और मकान’. दूसरे ने कमेंट किया, ‘अरे ये बुटकुन इस बात पर दो चाय.’ एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘देख रहा है बिनोद… भइया खुद का घर ले लिए मुंबई में बधाई हो.’



Source link