12 हजार का चेक मिला, मेकर्स ने बैंक में डालने से किया मना, दुर्गेश कुमार ने FLOP फिल्म के हीरो पर लगाया ये आरोप

मुंबई. वेब सीरीज ‘पंचायत’ में बनराकस का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले दुर्गेश कुमार ने अक्सर अपने लाइफ से जुड़े अनुभवों और संघर्षों को बयां कर रहे हैं. वह फिल्म इंडस्ट्री कई सालों से काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई, जो पंचायत के दोनों सीजंस से मिली है. फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 10 साल बिताने के बाद उन्हें न सिर्फ शोहरत मिली बल्कि खूब पैसे भी कमा रहे हैं. उन्होंने हाल में एक नया घर भी खरीदा. उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रहे हैं कि साल 2017 की फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ के डायरेक्टर ने उन्हें चेक दिया लेकिन बैंक में लगाने मना किया.

दुर्गेश कुमार ने बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में कहा, “एक फिल्म की ‘मैंने बहन होगी तेरी’. लोग कहते हैं ना 100 करोड़ कमा लिया, 500 करोड़ रुपए कमा लिया. मैं रिस्पेक्ट करता हूं इसकी. इस फिल्म का प्रोड्यूसर डूब गया. बड़े-बड़े एक्टर थे इसमें. किसी का नाम नहीं लूंगा. उसमें मेरा तय हुआ 12 हजार रुपया. चेक दिया. प्रोड्यूसर बोला दुर्गेश जी डालिएगा मत कंपनी बैठ जाएगी.”



Source link