एक्टर संग शादी को हुए 19 साल, सास ने बहू को आज तक नहीं किया स्वीकार, ‘एक तहलका, एक हंगामा…’

नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार्स के प्यार के किस्सों भला कौन सिनेमा प्रेमी नहीं जानना चाहेंगे. बॉलीवुड में वैसे तो कई सितारे हैं, जिन्होंने लव मैरिज की. किसी ने प्यार के खातिर धर्म भी बदला, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के एक दिग्गज सितारे ने 19 साल पहले शादी की थी. दोनों की एक बेटी भी है. लेकिन वो आज भी एक कपल के रूप में उनका संघर्ष जारी है. एक्टर की मां ने शादी के 19 साल के बाद भी बहू को स्वीकार नहीं किया है. क्योंकि उन्होंने ऐसे समय में शादी कि जब लव मैरिज सामाजिक ढांचे इसकी अनुमति नहीं देते थे.

ये एक्टर और कोई नहीं बॉलीवुड के ‘कालीन भैया’ यानी पंकज त्रिपाठी हैं. पकंज त्रिपाठी की मृदुला संग शादी को 19 साल पूरे हो गए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने उस दर्द को सामने रखा, जिसके साथ वो सालों से चल रही हैं.

डर था परिवार स्वीकार नहीं करेगा ये रिश्ता
कन्वर्सेशन्स विद अतुल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मृदुला ने खुलासा किया कि दोनों परिवारों के आशंकाओं के बावजूद उन्होंने शादी का फैसला किया. उन्होंने याद किया कि कैसे वह पहली बार एक्टर से अपने भाई की शादी में मिली थीं, जिनकी शादी पंकज की बहन से हो रही थी. मृदुला ने कहा कि जब उनका एक-दूसरे के प्रति स्नेह बढ़ा, तो उन्हें डर था कि उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं किया जाएगा, क्योंकि वह ऊंचे सिद्धांतों पर चलने वाले परिवार से थीं.

मृदुला ने पहली बार खुलकर अपने रिश्ते के बारे में बात की है.

पंकज त्रिपाठी की बहन हैं मृदुला की भाभी
मृदुला ने आगे बताया, ‘यह अभी भी स्वीकार्य नहीं है. हम सगे रिश्तेदार नहीं हैं, लेकिन हमारी संस्कृति में, किसी महिला का छोटे कद के परिवार में विवाह करना अस्वीकार्य है, अगर किसी दूसरी महिला की शादी पहले ही किसी ऐसे परिवार में हो चुकी है और क्योंकि मेरी भाभी की शादी मेरे परिवार में उनके स्थान से ऊपर हुई थी, इसलिए मेरी शादी उनके परिवार में नहीं हो सकती थी, जो कि निचले कद का माना जाता था.’

स्कूल के दिनों में परवान चढ़ा था प्यार
पंकज त्रिपाठी की पत्नी ने आगे बताया, मैं नौवीं कक्षा में थी और पंकज 11वीं में थे जब उन्होंने एक-दूसके के लिए फिलिंग्स का एहसास हुआ. उन्होंने आगे बताया कि मेरे घरवालों ने किसी दूसरे शख्स के साथ मेरी शादी तय कर दी थी. तब उन्होंने पंकज संग अपने रिश्ते के बारे में अपने पिता को बताने का फैसला किया. उन्होंने अपने पिता की उन बातों को याद करते हुए कहा, ‘आपने मुझे पहले क्यों नहीं बताया? मैं लड़कों की तलाश में समय बर्बाद नहीं करता’. लेकिन इस बात से मेरी माँ और भाभी बहुत दुखी महसूस कर रही थीं.

Pankaj Tripathi, Pankaj Tripathi wife Mridula, Mridula latest Interview, Pankaj Tripathi not accepted Mridula even after 19 years, Pankaj Tripathi and Mridula lovelife, Pankaj Tripathi and Mridula wedding, पकंज त्रिपाठी, मृदुला, पकंज त्रिपाठी ने मां ने बहू को नहीं किया स्वीकार

समय के साथ मृदुला की मां ने उन्हें और पंकज को स्वीकार किया, लेकिन सास ने नहीं.

भाभी खुश नहीं थीं, मां भी नहीं…
मृदुला ने आगे कहा कि सभी को ये रिश्ते को स्वीकार करने में समय लगा, लेकिन मतभेद आज भी मौजूद हैं. उन्होंने कहा, ‘एक तहलका था, एक हंगामा था. भाभी खुश नहीं थीं, मां खुश नहीं थीं. उन्हें चिंता थी कि वह मेरी देखभाल कैसे करेंगे. लेकिन धीरे-धीरे, वे हमें स्वीकार करने लगे.’

‘मेरी सास ने आज तक मुझे स्वीकार नहीं किया’
पंकज, मृदुला और उनके परिवार उन दिनों से बहुत दूर आ गए हैं और आपत्तियों के बावजूद, कपल ने आगे बढ़ने के साथ शांति बना ली है. मृदुला ने बताया कि मेरी सास ने आज तक मुझे स्वीकार नहीं किया है, उन कारणों से जिनके बारे में मैंने पहले जिक्र किया था. वह अभी भी इस मेलजोल से परेशान हैं. लेकिन अब हम इसके बारे में क्या कर सकते हैं? 1993 में शादी करने के बाद, कपल ने 2006 में अपने पहले बच्चे, का स्वागत किया. दोनों की एक बेटी जिसका नाम आशी त्रिपाठी है.

Tags: Pankaj Tripathi

Source link