राघव चड्ढा से शादी के बाद परेशान हैं परिणिती चोपड़ा? शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- दूसरों के लिए जीना…

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी पोस्ट से अक्सर लोगों के दिल छू जाने वालीं परिणीति ने हाल ही में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट को देखने के बाद से लगातार फैंस कयास लगा रहे हैं कि शादी के 10 महीने कही उनकी शादी में कुछ दिक्कत तो नहीं आ गई. पिछले साल 24 सिंतबर को ही परिणीति चोपड़ा, आप सांसद राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं.

परिणीति चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह उदास मन के साथ नाव में बैठी हैं. उनके चेहरे से साफ नजर आ रहा कि वह किसी बात से परेशान हैं. एक्ट्रेस ने अपने नो मेकअप वाले इस वीडियो के साथ एक लंबा पोस्ट भी लिखा है, जिसमें वह खुद की खुशी के लिए जीने की बात कर रही हैं.

परिणीति ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
परिणीति ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘इस महीने, मैंने कुछ समय रुककर जीवन पर विचार किया और इसने मेरे विश्वास को दोहराया है. मानसिकता ही सब कुछ है… महत्वहीन चीजों (या लोगों) को महत्व न दें. एक भी सेकंड बर्बाद मत करो. जिंदगी एक टिक-टिक करती घड़ी है. हर पल आपकी पसंद होना चाहिए…कृपया दूसरों के लिए जीना बंद करें!’



Source link