‘…लेकिन मेरी बेटी ने क्या किया?’ शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम का वीडियो वायरल, जहीर इकबाल के सामने कही ये बात

मुंबई. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 5 महीने पूरे हो चुके हैं. शादी के 5वें महीने में सोनाक्षी को अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा के साथ पहली बार साथ देखा गया. उनके साथ जहीर इकबाल भी थे. यह चारों एक साथ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में आए थे. शो में चारों को एक साथ देख ऑडियंस और फैंस काफी खुश हुए. सिन्हा फैमिली और उनके दामाद ने काफी एन्जॉय किया. सबने शादी से जुड़े अपने-अपने अनुभव भी सबके सामने शेयर किए, लेकिन पूनम की एक बात लोगों को अखर गई.

पूनम सिन्हा ने बातों ही बातों में बेटी सोनाक्षी सिन्हा पर तंज कसा. सोनाक्षी और जहीर इकबाल समेत मंच पर मौजूद सभी लोगों ने भले ही इसे हल्के में लिया हो लेकिन ऑडियंस ने उन्हें पकड़ लिया और अब उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कमेंट कर रहे हैं. रेडिट पर वह क्लिप भी वायरल हो रही है, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं सोनाक्षी मां-बाप से ज्यादा जहीर से प्यार करती हैं.

पूनम सिन्हा ने कसा तंज?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पूनम सिन्हा कहती हैं, “मेरी मम्मी ने कहा था कि बेटी हमेशा उसी से शादी करना जो तुमको ज्यादा प्यार करे. वो तो मैंने सुन लिया, कर भी लिया. लेकिन मेरी बेटी ने क्या किया? उसने उससे शादी की, जिसको ये ज्यादा प्यार करती है.” इस पर सोनाक्षी ने रिएक्ट किया और कहा, “इस पर बहस हो सकती है कि कौन ज्यादा प्यार करता है. इसे (जहीर इकबाल) लगता है कि ये मुझसे ज्यादा प्यार करता है. मुझे लगता है कि मैं ज्यादा प्यार करती हूं.”

What did it mean lol
byu/Used_Confection6060 inBollyBlindsNGossip

Source link

Leave a Comment