नई दिल्ली: एक्ट्रेस आशिका भाटिया के पिता का निधन हो गया है. वे छोटी उम्र से फिल्मों के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके फैंस के साथ दुखद खबर साझा की. एक्ट्रेस ने फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में खास रोल निभाया था, जिसके बाद वे लोगों के बीच काफी मशहूर हो गई थीं.
‘प्रेम रतन धन पायो’ फेम एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में पिता के साथ एक तस्वीर शेयर करके फैंस को अपने पिता के निधन के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं आपसे प्यार करती हूं, मुझे माफ कर देना पापा.’ तस्वीर में वह अपने पापा के साथ खूबसूरत समय स्पेंड करती नजर आ रही हैं. आशिका भाटिया ने एक्टिंग जगत में एक बाल कलाकार के रूप में कदम रखा था. एक्ट्रेस ने एनडीटीवी इमेजिन के शो ‘मीरा’ में मीरा की भूमिका के साथ छोटे पर्दे पर कदम रखा था. इसके बाद वह सोनी टीवी के शो ‘परवरिश कुछ खट्टी कुछ मीठी’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके किरदार का नाम ‘गिन्नी’ था.
आशिका भाटिया सलमान खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और अनुपम खेर स्टारर ‘प्रेम रतन धन पायो’ में भी काम कर चुकी हैं. फिल्म में उन्होंने सलमान खान की छोटी बहन की भूमिका निभाई थी. साल 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म में आशिका के रोल को सराहना मिली थी. इसके बाद आशिका ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ में भाग लिया था. एक्ट्रेस वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो नजर आई थीं. आशिका सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं.
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 22:57 IST