‘काश मैं लड़का होती’, सिमी ग्रेवाल सामने जब छलक पड़ा प्रियंका चोपड़ा का दर्द, बताया था बॉलीवुड का काला सच

नई दिल्ली. प्रियंका चोपड़ा के नाम का डंका आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बजता हैं. प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल आइकॉन के रूप में जानी जाती हैं. बॉलीवुड से दूर इन दिनों एक्ट्रेस हॉलीवुड में पहचान बना रही हैं. सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा का एक पुराना वीडियो सामने आया है. वो सिमी ग्रेवाल के शो ‘रॉन्‌डिव़ू विद सिमी ग्रेवाल’ में लड़का होने की इच्छा जाहिर करते दिख रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा अपने इंटरव्यू में कहती हैं कि कभी अभी उन्हें लगता है कि काश वो लड़का होतीं. अगर वो लड़का होतीं तो उनकी जिंदगी की आधी मुश्किलें कम हो जातीं. थ्रोबैक क्लिप में प्रियंका को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘लड़की होना बहुत मुश्किल है, काश मैं कभी लड़का होती. सच में, कोई तनाव नहीं, बस एक जोड़ी जींस और एक टी-शर्ट पहन लो और बस हो गया.’

एक्ट्रेसेस के लिए मुश्किल है बॉलीवुड
इसके जवाब में सिमी कहती हैं, ‘लेकिन आजकल लड़के ज्यादा जिम्मेदारियां उठा रहे हैं. हालांकि प्रियंका सिमी की बातों से सहमत नहीं होती हैं. वो कहती हैं, ‘लड़के कभी उतना कुछ नहीं कर सकते हैं जितना लड़कियों को करना पड़ता है. हमें इतना सचेत रहना पड़ता है कि हमारे बातों का एक भी कर्ल अपनी जगह से न खिसके. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इस बात की तरफ भी इशारा किया कि बॉलीवुड में एक्ट्रेस के लिए अपना रास्ता बना पाना एक्टर्स के मुताबिक काफी मुश्किल है.

सिटाडेल 2 की तैयारी में प्रियंका
बता दें, प्रियंका चोपड़ा साल 2006 में ‘रॉन्‌डिव़ू विद सिमी ग्रेवाल’ में नजर आई थीं. इस शो पर उन्होंने अपने पसंदीदा पुरुष के बारे में बात की थी. अगर वर्कफ्रंट पर बात करें तो वो अपकमिंग फिल्म ‘सिटाडेल 2’ में विशेष एजेंट नादिया सिंह के रूप में दिखाई देंगी. रुसो ब्रदर्स द्वारा निर्देशित, ‘सिटाडेल’ सीजन 2 में रिचर्ड मैडेन मेसन केन/काइल कॉनरॉय के रूप में लौट रहे हैं. इस सीजन में स्टेनली टुकी, लेस्ली मैनविले, एशले कमिंग्स, रोलैंड मोलर, निक्की अमुका-बर्ड और मोइरा केली सहित प्रभावशाली कलाकार शामिल हैं.

Tags: Entertainment, Priyanka Chopra

Source link