नई दिल्ली: बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों ही जगह अपनी एक्टिंग टैलेंट का डंका बजा चुकीं टॉप एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. उनकी तारीफ करते उनके देवर फ्रेकलिन जोनास भी नहीं थकते हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में अमेरिकी सिंग निक जोनास संग शादी की थी. अपनी शादी के बाद से ही वह सोशल मिडिया पर अक्सर निक और जोनास और उनके परिवार संग अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस के देवर ने भी उनकी जमकर तारीफ की है.
देवर फ्रेंकलिन जोनास ने बांधे तारीफों के पुल
प्रियंका के ससुराल वाले भी उन्हें बहुत प्यार करते हैं. प्रियंका के देवर फ्रेंकलिन जोनस ने ‘द वायरल फाइल्स पॉडकास्ट’ में अपनी दोनों भाभी प्रियंका और डैनियल जो उनके दूसरे भाई कोविन की वाईफ है की तारीफ की है. अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत टफ है दोनों बहुत अलग हैं, फ्रेंकलिन ने डैनियल को प्यारी और केयरिंग बताया, जबकि प्रियंका को उन्होंने फ्युरीयस और इंस्पायर करने वालीं बताया.
फ्रेंकलिन नें अपनी बात आगे रखते हुए कहा, ‘प्रि यानी परिभाषा’ की तरह है अगर आप प्रियंका को डिक्सनरी में देखेंगे तो वह एक बॉस गर्ल हैं, मै उनके साथ ज्यादा टाईम स्पेंड करता हूं. पिछले साल प्रियंका ने फ्रेंकलिन के बर्थडे पर अपनी बच्चे की इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा ‘प्यारे चाचा को हैप्पी बर्थडे’ हम आपसे बहुत प्यार करते हैं, आप खुश रहो. इस पर फ्रेंकलिन ने पोस्ट शेयर कर थैंक्यू लिखा था.
बता दें प्रियंका चोपड़ा फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया में द बल्फ की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं उनके दूसरे प्रोजेक्ट कि बात करें तो वह जासूसी थ्रिलर सिटाडेल के सेकेंड सीजन के लिए तैयार हैं.
Tags: Bollywood news, Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 18:18 IST