नई दिल्ली. बॉलीवुड के कुछ सितारों को सिनेमा की दुनिया में एंट्री सौगात में मिली. लेकिन कुछ ऐसे हैं, जिन्होंने अपने सपनों को सच करने के लिए जी-तोड़ मेहनत की. वो हसीना जिसने खूबसूरती के हर पैमाने पर खुद को साबित किया, लेकिन उनके बाद भी उनसे रिजेक्शन झेलना पड़ा. फिल्म में साइन करने के बाद बाहर निकाल दिया गया, वो आज डायरेक्टर्स की फेवरेट हैं. बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी ये एक्ट्रेस डंका बजा चुकी है. 620 करोड़ की मालकिन ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने साफ-साफ शब्दों में चेतावनी दी है.
जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा हैं. जो प्रियंका दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल हैं. प्रियंका औज अकूल संपत्ति के मालकिन हैं. उनका आलीशान घर, गाड़ियां, लग्जरी लाइफस्टाइल बॉलीवुड के कई स्टार्स को भी मात देता है. प्रियंका ने हाल ही में अपने उस दौरा की बात की, जब वह छोटे से युवावस्था में बढ़ रही थीं. उन्होंने अपना शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन फैंस को दिखाया है.
पोस्ट में क्या लिखा
उन्होंने एक लंबा पोस्ट शेयर किया और लिखा…
‘चेतावनी: मेरे 9 साल के बच्चे को ट्रोल न करें. यह सोचना कितना बेतुका है कि युवावस्था और संवारना एक लड़की के लिए क्या कर सकता है. बाईं ओर मैं अपनी किशोरावस्था से पहले के अजीब हेयरस्टाइल के साथ ‘बॉय कट’ हेयरस्टाइल में हूं, ताकि स्कूल में यह बोझिल न हो. (धन्यवाद मां) मैं ‘कटोरी कट’ से इस ओर गई. तो यह एक जीत थी. अपनी दूसरी तस्वीर का जिक्र करते हुए उन्होंने आगे लिखा- ‘दाईं तरफ मैं 17 साल की हूं, जिसने साल 2000 में मिस इंडिया जीता था. हेयर स्टाइल, मेकअप और कपड़ों की चमक में डूबी हुई हूं. दोनों तस्वीरें एक दशक से भी कम समय के दरमियान पर ली गई हैं.’
प्रियंका को पोस्ट.
25 साल बाद.. अभी भी…
वो आगे लिखती हैं, ‘जैसा कि ब्रिटनी स्पीयर्स ने बहुत ही स्पष्ट रूप से कहा (गाना) है.. मैं लड़की नहीं हूं, अब तक औरत भी नहीं हूं… इंडस्ट्री की बड़ी दुनिया में एंट्री करते समय मुझे बिल्कुल ऐसा ही महसूस हुआ था’. ‘लगभग 25 साल बाद.. अभी भी इसे समझने की कोशिश कर रही हूं.’ क्या हम सब ऐसे ही थे. खुद को पीछे मुड़कर देखती हूं तो अपने लिए ही दयालु हो जाती हूं. छोटे से खुद के बारे में सोचें और उसने आपके लिए कितना कुछ किया है. खुद से प्यार करो, आज तुम जिस मुकाम पर हो, वहां पहुंचने के लिए तुम्हें बहुत कुछ सहना पड़ा है.’
हर महीने 1.5 करोड़ रुपये कमा लेती हैं प्रियंका
प्रियंका का ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है, जिसमें लोग उन्हें अपने युवावस्था के किस्सों को शेयर कर रहा है. आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा गोल्बल स्टार हैं. उनकी टोटल नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा की कुल संपत्ति लगभग 620 करोड़ रुपये बताई जाती है. हर महीने प्रियंका 1.5 करोड़ रुपये कमा लेती हैं.
Tags: Entertainment news., Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 10:54 IST