Pushpa 2 Review: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. दिल्ली में पहले दिन का लगभग हर शो हाउसफुल है. इस फिल्म को लेकर दिल्लीवालों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. सिनेमाघरों के बाहर लोगों की इस मूवी की टिकट्स के लिए लंबी-लंबी लाइन देखने को मिल रही है. आइए जानते हैं दिल्ली की जनता को ‘पुष्पा 2’ देखने के बाद दिल्ली की जनता ने क्या प्रतिक्रिया.
लोकल 18 से बात करते हुए शिवानी ने बताया कि फिल्म वाकई में बहुत अच्छी है. इसे देखने जाना चाहिए. मस्ट वॉच मूवी है. इसमें अल्लू अर्जुन की एक्टिंग दमदार है और एक्शन बेहद शानदार है. गानों की बात करें तो गाने भी बहुत सुंदर हैं, मस्ट वॉच मूवी है.
दिल्ली की जनता को कैसे लगी पुष्पा-2?
लोकल 18 से बात करते हुए एक कपल ने कहा, ‘बढ़िया एक्शन था. बहुत सुपर मूवी है. अल्लू अर्जुन के हम हमेशा फैन हैं. गाना-डांस सब कमाल है. हम सभी थिएटर में डांस कर रहे थे. 10 में से 10 नंबर इस फिल्म को देंगे. इस मूवी में ऐसा पार्ट है जो आजतक इंडिया या हॉलीवुड में देखने के लिए नहीं मिला है.’
‘ये फिल्म नहीं एक्सपीरियंस है’
फिल्म देखकर थिएटर से बाहर निकले एक फैन ने कहा कि मूवी बहुत कमाल की है. ये फिल्म है नहीं. ये एक एक्सपीरियंस है. जो हर किसी को देखनी चाहिए. सोसायटी और महिलाओं के लिए भी फिल्म में बहुत अच्छे संदेश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें – Pushpa 2 Public Review: पहले पार्ट से कितनी अलग है पुष्पा 2? फैंस ने रिव्यू में खोल दिए सारे राज, देखें VIDEO
एक्टिंग की हो रही है तारीफ
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना समेत सभी सितारों की एक्टिंग लोगों को मूवी में बहुत पसंद आई. डायलॉग और गानों की भी फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस आर्टिकल में लगे वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोगों ने मूवी के बारे में और क्या-क्या कहा.
Tags: Delhi news, Entertainment, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 17:20 IST