नई दिल्ली. ‘बाहुबली’ और ‘केजीएफ’ ये वो दो पैन इंडिया फिल्म हैं, जिनका क्रेज लोगों में खूब देखने को मिला. लेकिन साल 2021 में सुकुमार के डायरेक्शन में रिलीज हुई, जिसने लोगों को दिवाना इस कदर बना डाला कि पिछले 3 सालों से दुनिया के सिनेमाप्रेमी उस फिल्म के इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘पुष्पा 2’ थी. इस साल की मोस्टअवेटेड फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. पहले दिन ही ये फिल्म 100 करोड़ के कलेक्शन को पार कर चुकी है. ‘पुष्पा 2’ देखने गए लोगों को बड़ा सरप्राइज तब मिला, जब फिल्म देखने के बाद ये कंफर्म हो गया कि फिल्म की तीसरा सीक्वल यानी ‘पुष्पा 3’ भी पर्दे पर दस्तक देगी. लेकिन अब सवाल ये कि ‘पुष्पा 2’ के लिए लोगों ने 3 साल की इंतजार किया तो अब फिल्म के तीसरे सीक्वल के लिए कितना इंतजार करना होगा.
पुष्पा फ्रैंचाइजी लंबी चलने वाली है. इसका हिंट सिनेमाप्रेमियों के मिल चुका है निर्देशक सुकुमार की सीरीज को जारी रखने की प्लानिंग है. उनका मानना है कि ‘पुष्पा राज’ के चरित्र और कहानी को कई पार्ट्स में लोगों के सामने लाया जा सकता है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज हो रहा है, लेकिन ‘पुष्पाराज’ की ये यात्रा यहीं खत्म नहीं होती.
‘पुष्पा: द रैम्पेज’ होगा टाइटल!
‘पुष्पा 2’ की एडिंग फिल्म के तीसरे सीक्वल के इंट्रोडक्शन के साथ खत्म होती है, जिससे ये कंफर्म है कि फिल्म की तीसरी किश्त भी आने वाली है. इस फिल्म का टाइटल ‘पुष्पा: द रैम्पेज’ होने वाला है. हालांकि, पर्दे में इसे आने में दूसरे सीक्वल से ज्यादा समय लगने वाला है.
‘पुष्पा 3’ से पहले अल्लू अर्जुन पूरे करेंगे 2 प्रोजेक्ट्स
ग्रेटआंध्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पा सीरीज में लौटने से पहले, अल्लू अर्जुन दो नए प्रोजेक्ट्स को पूरा करने हैं, जिसमें त्रिविक्रम के साथ उनका अपकमिंग कॉलोब्रेशन भी शामिल है.
2028-2029 में शुरू होगा प्रोडक्शन
इस बीच, सुकुमार एक नई फिल्म में राम चरण का निर्देशन करेंगे, उनकी संबंधित प्रतिबद्धताओं को ध्यान में रखते हुए, ‘पुष्पा 3’ का प्रोडक्शन शुरू होने में कम से कम चार साल लगेंगे. इसलिए ‘पुष्पा: द रैम्पेज’ की शूटिंग 2028 या 2029 में शुरू होने की उम्मीद है.
विजय देवरकोंडा की होगी ‘पुष्पा 3’ में एंट्री
कहा तो जा रहा है कि तीसरे सीक्वल में विजय देवरकोंडा अल्लू अर्जुन के साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं. आपको बता दें कि 2022 में ‘अर्जुन रेड्डी’ स्टार विजय देवरकोंडा ने ट्वीट करते हुए ‘पुष्पा’ के तीनों पार्ट्स का जिक्र किया था. उन्होंने तीनों फिल्मों के नामा इस तरह बताए थे- ‘द राइज’, ‘द रूल’ और ‘द रैम्पेज’.
Tags: Allu Arjun, Vijay Deverakonda
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 10:30 IST