वो सुपरस्टार, जिसने ऑटो पर चिपकाए अपनी फिल्म के पोस्टर, खाई ड्राइवर्स की डांट, रिलीज होते ही हुई ब्लॉकबस्टर

मुंबई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आज के सुपरस्टार को अपनी पहली फिल्म के लिए स्ट्रगल करते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो दिखाता है कि आप भले ही फिल्मी बैकग्राउंड से आते हों, स्टार किड हों, लेकिन मेहनत तो फिर भी करनी पड़ती है. इस वीडियो में एक्टर को अपनी पहली फिल्म के पोस्टर को ऑटो रिक्शा पर चिपकाते हुए देखा जा सकता है. वह ऑटो ड्राइवर से परमिशन भी मांगता है. कई ऑटो वाले चिपकाने देते हैं, तो कई फटकार देते हैं और उसकी पहचान पूछते हैं.

हम ‘दंगल’, ‘फना’ और ‘गजनी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले आमिर खान की बात कर रहे हैं. आमिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वह फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के स्टिकर को अपने इसी फिल्म के को-एक्टर संग चिपकाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बैकग्राउंड में आमिर की आवाज है, जो पोस्टर चिपकाने के किस्से को बताते हुए नजर आ रहे हैं.

फैन पेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आमिर खान कहते हैं, “मैं भी खूब कोशिश करता था. दोस्तों को बोलता था फिल्म देखने के लिए. किसी से मिलता था, तो कहता था कि आप यह फिल्म जरूर देखिएगा. और यहां तक कि फिल्म के लिए जो स्टिकर बने थे, जो टैक्सियों पर, गाड़ियों पर और ऑटो रिक्शा पर चिपकाते हैं,”

Tags: Aamir khan, Juhi Chawla



Source link