डांस के शौक के चलते पहुंचीं थियेटर, छोटे-मोटे रोल निभाकर बनीं स्टार, आज कहलाती हैं OTT क्वीन

01

नई दिल्ली: एक्ट्रेस ‘फोरेंसिक’, ‘घोल’, ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ जैसे अलग-अलग जॉनर के कई हिट फिल्मों और शोज का हिस्सा रही हैं. वे तमाम शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज कर चुकी हैं. हम राधिका आप्टे की बात कर रहे हैं, जो ‘ओटीटी क्वीन’ के नाम से मशहूर हैं. चाहे बात डैशिंग लुक की हो या एक सामान्य महिला के किरदार की या स्क्रिप्ट की जरूरत के हिसाब से बोल्ड सीन देने की, हर रोल में राधिका खुद को बखूबी फिट कर लेती हैं. (फोटो साभार: Instagram@radhikaofficial)

Source link