राज कपूर की हीरोइन, जिनसे कभी 6300 करोड़ कमाने वाले सुपरस्टार ने किया था वादा, आज नहीं लेता सुधबुध

नई दिल्ली. साल 1981 में फिल्म ‘लव स्टोरी’ आई थी जिससे दो नए-नवेले स्टार्स ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. कुमार गौरव संग विजयता पंडित ‘लव स्टोरी’ में नजर आई थीं और दोनों की जोड़ी ने तहलका मचा दिया था. फिल्म से कुमार गौरव के करियर ने रफ्तार पकड़ी, लेकिन विजयता को कुछ खास सफलता नहीं मिल सकी.

‘मोहब्बत’, ‘जीते हैं शान से’, ‘दीवाना तेरे नाम का’, ‘जलजला’, ‘प्यार का तूफान’ जैसी फिल्मों में काम करने के बाद विजयता पंडित ने फिल्मी पर्दे से दूरी बना ली और उन्होंने साल 1990 में जाने-माने म्यूजिक कंपोजर आदेश श्रीवास्तव से शादी कर ली और अपने पारिवारिक जीवन में व्यस्त हो गईं.

शाहरुख ने किया था बेटे की मदद का वादा
इन दिनों विजयता पंडित अपने लेटेस्ट इंटरव्यू से एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में उन्होंने लेहरन रेट्रो को दिए  इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर के बारे में बात करते हुए उस समय को याद किया जब उनके पति आदेश श्रीवास्तव कैंसर से जंग लड़ रहे थे. एक्ट्रेस ने अपने जीवन के उस कठिन दौर को याद करते हुए बताया कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान मुश्किल वक्त में उनके पति से मिलने आते थे और उन्होंने उनके बेटे अवितेश की मदद करने का वादा भी किया था.

बंद है शाहरुख का नंबर
‘राम तेरी गंगा मैली’ एक्ट्रेस विजयता पंडित कहती हैं, ‘मरने से पहले आदेश ने शाहरुख खान का हाथ पकड़ कर हमारे बेटे अवितेश की ओर इशारा करते हुए कहा था कि अब इसकी जिम्मेदारी तुम्हें लेनी है. आज मैं शाहरुख खान को कांटेक्ट नहीं कर पा रही हूं. मेरे बेटे को जो नंबर दिया गया था वो अब काम नहीं करता है’.

एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘हमें शाहरुख खान की जरूरत है. मेरा बेटा मेरा और मेरे परिवार का भविष्य है. मैं कोई काम नहीं कर रही हूं. मेरे पास पैसे भी नहीं हैं. शाहरुख खान अपने प्रोडक्शन बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत मेरे बेटे के साथ एक फिल्म बना सकते हैं. वह (अवितेश) बहुत अच्छा एक्टर है, वह ‘सर एक फ्राइडे’ नाम की एक फिल्म कर रहा है जो ओटीटी पर रिलीज होगी. वह बहुत मेहनत कर रहा है. मैं शाहरुख को याद दिलाना चाहती हूं कि यही समय है कि आकर मेरे बेटे की मदद करें. उसे बस थोड़ा सा सपोर्ट चाहिए.’

हजार करोड़ है शाहरुख की नेटवर्थ
विजयता पंडित ने कहा कि उनके म्यूजिक कंपोजर भाई जतिन और ललित का शाहरुख खान का करियर बनाने में बड़ा हाथ रहा है. आज शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे हैं. लाइवमिंट की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर की नेटवर्थ 6300 करोड़ है.

Tags: Bollywood actress, Entertainment news., Shah rukh khan

Source link